SBI लाया Festive Season Offer, बैंक Car Loan पर नहीं लेगा Processing Fees, जानिए क्या हैं लेटेस्ट रेट
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने फेस्टिव ऑफर (SBI Festive Season Offer) के तहत कार लोन (Car Loan) पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) माफ कर दी है. यानी अगर इस फेस्टिव सीजन में आप कार खरीदने के लिए कार लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आपको बिना जीरो प्रोसेसिंग फीस पर ही कार लोन दे रहा है.
फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू होने वाला है. इससे पहले तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों ने तो सेल की तैयारी कर ही ली है, बैंकों ने भी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए खास तरह के ऑफर देने शुरू कर दिए हैं. इसी बीच देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने फेस्टिव ऑफर (SBI Festive Season Offer) के तहत कार लोन (Car Loan) पर प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) माफ कर दी है. यानी अगर इस फेस्टिव सीजन में आप कार खरीदने के लिए कार लोन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक आपको बिना जीरो प्रोसेसिंग फीस पर ही कार लोन दे रहा है. एसबीआई का ये ऑफर 31 जनवरी 2024 तक वैलिड है.
भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट के अनुसार एक साल के लिए ऑटो लोन पर बैंक की एमसीएलआर दर 8.55 फीसदी है. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से ग्राहकों को 8.80 फीसदी से लेकर 9.70 फीसदी तक की ब्याज दर पर लोन दिया जाता है. वहीं भारतीय स्टेट बैंक का ग्रीन कार लोन (इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए) 9.65 फीसदी से 9.35 फीसदी तक की दर पर दिया जा रहा है. बैंक की तरफ से अलग-अलग क्रेडिट स्कोर और अलग-अलग अवधि के हिसाब से कार लोन की दरें अलग-अलग निर्धारित की गई है.
SBI के कार लोन की खास बातें
बैंक का दावा है कि वह सबसे कम ब्याज दरों पर लोन मुहैया करा रहा है. कार लोन के लिए अधिकतम अवधि 7 साल तक की हो सकती है. बैंक कार की ऑन रोड प्राइस पर फाइनेंसिंग की सुविधा देगा और 90 फीसदी तक अमाउंट का लोन दे सकता है. बता दें कि ऑन-रोड प्राइस में रजिस्ट्रेशन चार्ज और इंश्योरेंस भी शामिल होता है. बैंक की तरफ से ब्याज दरों का कैल्कुलेशन डेली रीड्यूसिंग बैलेंस के आधार पर होगा. इस लोन के जरिए आप नई पैसेंजर कार, मल्टी यूटिलिटी व्हीकल और एसयूवी खरीद सकते हैं. अगर कोई ग्राहक प्रीमेंट करना चाहता है तो कोई प्रीपेमेंट चार्ज नहीं लिया जाएगा. इतना ही नहीं, 1 साल के बाद ग्राहक पर कोई फोरक्लोजर चार्ज भी नहीं लगेगा.
कार लोन के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
एसबीआई से कार लोन लेने के लिए एक नौकरी पेशा को अपने बैंक अकाउंट के पिछले 6 महीनों का स्टेटमेंट देना होगा. साथ ही 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे सैलरी स्लिप या फॉर्म 16 जैसे दस्तावेज देने होंगे. वहीं अगर आप नौकरी पेशा नहीं हैं या प्रोफेशनल या बिजनेसमैन हैं तो आपको सबसे पहले तो इनकम प्रूथ के तौर पर पिछले दो साल का आईटीआर देना होगा. इसके अलावा दो साल की ऑडिट हुई बैलेंस शीट और 2 साल का प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटेंट, शॉप एंड इस्टेबलिशमेंट एक्ट सर्टिफिकेट/सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट/एसएसआई रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट/पार्टनरशिप कॉपी जैसे दस्तावेज देने होंगे.
कैसे मिलेगा प्री-अप्रूव्ड कार लोन?
एक प्री-अप्रूव्ड कार लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले एसबीई के ऐप YONO में लॉगिन करना होगा. वहां पर आपको Pre-approved Car Loan बैनर पर क्लिक करना होगा. वहां अपनी डिटेल्स को वेरिफाई करें और कुछ सवालों के जवाब दें. इसके बाद आपको इन-प्रिंसिपल अप्रूवल लेटर मिल जाएगा. उसके बाद आपको लोन पाने के लिए बैंक की ब्रांच में जाना होगा.
01:06 PM IST