अगर आप जोखिम रहित और सुरक्षित निवेश के विकल्प की तलाश कर रहे हैं, तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. खासकर जब बात भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हो. मौजूदा समय में, SBI अलग-अलग अवधि की FD योजनाओं पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.

SBI की Fixed Deposit पर ब्याज दरें

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपनी FD ब्याज दरों में संशोधन किया है, जो सामान्य नागरिकों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग हैं. आइए जानते हैं कि किस अवधि की FD पर SBI कितना ब्याज दे रहा है:

अवधि सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर
7 से 45 दिन 3.50% 4.00%
46 से 179 दिन 5.50% 6.00%
180 से 210 दिन 6.25% 6.75%
211 से 1 साल से कम 6.50% 7.00%
1 साल से 2 साल से कम 6.80% 7.30%
2 साल से 3 साल से कम 7.00% 7.50%
3 साल से 5 साल से कम 6.75% 7.25%
5 साल से 10 साल 6.50% 7.50%

क्यों करें फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश?

1. सुरक्षा और स्थिरता

FD निवेश जोखिम फ्री होता है और आपको अपनी निवेश राशि पर निश्चित ब्याज मिलता है.

2. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ज्यादा फायदा

SBI वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज देता है, जिससे उनकी बचत पर ज्यादा रिटर्न मिलता है.

3. टैक्स का फायदा

5 साल की लॉक-इन अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत, आपको इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है.

4. लिक्विडिटी

फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि को आप जरूरत पड़ने पर प्रीमैच्योर तरीके से भी निकाल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ पेनल्टी लग सकती है.

5. लचीलापन

आप अपनी जरूरतों के मुताबिक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं.