SBI में घर बैठे ऑनलाइन FD कराने की भी है सुविधा, अपनाएं ये प्रोसेस
FD account : एक बार जब आप ऑनलाइन एफडी खोलते हैं, तो आप तुरंत ऑनलाइन डिपोजिट को रिन्यू और बंद करने में भी सक्षम हो जाते हैं. इन सब के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन एफडी (FD) अकाउंट भी ओपन करने की सुविधा मिलती है. अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं तो आप घर बैठे भी अपना ऑनलाइन फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करा सकते हैं. ऑनलाइन एफडी अकाउंट (online FD account) खोलना काफी आसान है. इससे आपको काफी सुविधा होगी. ऑनलाइन एफडी अकाउंट में आप अपने नेट बैंकिंग (net banking) से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको सेविंग अकाउंट्स से पैसे को संबंधित एफडी में ट्रांसफर करना होता है. एक बार जब आप ऑनलाइन एफडी खोलते हैं, तो आप तुरंत ऑनलाइन डिपोजिट को रिन्यू और बंद करने में भी सक्षम हो जाते हैं. इन सब के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये है ऑनलाइन प्रक्रिया
- सबसे पहले एसबीआई की नेट बैंकिंग पोर्टल पर विजिट करें
- फिक्स्ड डिपॉजिट ऑप्शन से e-TDR/e-STDR (FD) पर क्लिक करें. यहां TDR एक टर्म डिपोजिट है, जबकि STDR एक स्पेशल टर्म डिपोजिट है. एसटीडीआर जमा में ब्याज का भुगतान मेच्योरिटी के समय ही किया जाता है, लेकिन टीडीआर जमा में, ब्याज का भुगतान नियमित रूप से तय समय पर किया जाता है.
- किस तरह की एफडी खोलना चाहते हैं उसे चुनें और Proceed पर क्लिक करें
- यदि आपके पास कई बैंक खाते हैं, तो उस खाते को चुनें, जिसमें से पैसा डेबिट करना है.
- एफडी प्रिंसिपल वैल्यू चुनें और Amount कॉलम में इसे भरें. यदि आप 60 वर्ष से अधिक हैं, तो ‘Senior Citizens’ के टैब पर टिक करें. वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 50बेसिक प्वॉइंट ज्यादा ब्याज मिलता है.
- अब डिपोजिट का टेन्योर चुनें. इसमें days, year/months/days or maturity date का ऑप्शन मिलेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
- अब अपने टर्म डिपोजिट अकाउंट में मेच्योरिटी से जुड़े निर्देश को चुनें. इसमें तीन विकल्प दिखेंगे- auto renew principal and interest, auto renew principal and repay interest और repay principal and interest
- अब टर्म और कंडीशन पर क्लिक करें और submit करें
- अब आपके एफडी सभी डिटेल के साथ स्क्रीन पर आएगा, फिर 'OK' को क्लिक करें.