SBI FASTag पर कस्टमर्स को मिल रहे हैं ये बेनिफिट्स, जानिए कैसे और कहां खरीदें
SBI FASTag: भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स के लिए फास्टैग की सर्विस भी प्रोवाइड कराता है. आइए जानते हैं एसबीआई कस्टमर्स को इससे क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.
SBI FASTag: कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही देश की इकोनॉमी एक बार फिर से खुलनी शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर फास्टैग के इस्तेमाल में बढ़त देखी जा रही है. NETC FASTag ने साल-दर-साल के मामले में 53 फीसदी की ग्रोथ रेट दर्ज की. फरवरी 2022 में इसने 243.64 मिलयन का ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किया. एक साल पहले यह फरवरी, 2022 में 158.96 मिलियन थी.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने कस्टमर्स के लिए फास्टैग की सुविधा भी प्रदान करता है. इसमें उन्हें काफी सारे फायदे भी मिलते हैं. आइए जानते हैं एसबीआई फास्टैग से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में.
एसबीआई फास्टैग क्या है?
SBI FASTag एक ऐसा डिवाइस है, जिससे जुड़े प्रीपेड या सेविंग अकाउंट से सीधे टोल का भुगतान हो जाता है. इसके लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का उपयोग किया जाता है. यह आपके वाहन की विंडस्क्रीन पर चिपका होता है, जिससे आप बिना टोल प्लाजा पर कैश पेमेंट के लिए रुकना नहीं पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कैसे बनवाएं SBI FASTag?
एसबीआई फास्टैग बनवाने के लिए आप 1800 11 0018 पर कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं और बैंक के एग्जीक्यूटिव आपके नजदीकी पीओएस लोकेशन से इसे आप तक पहुंचा देंगे. SBI के देशभर में करीब 3,000 से अधिक POS सेंटर हैं, जहां ग्राहक FASTag खरीद सकते हैं.
एसबीआई फास्टैग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- बैंक को SBI FASTag के लिए एप्लिकेशन
- वाहन का पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी)
- वाहन मालिक की फोटो
- आईडी और एड्रेस प्रूफ
दो तरह का फास्टैग अकाउंट होता है इश्यू:
लिमिटेड केवाईसी होल्डर अकाउंट
- इस SBI FASTag खाते में खाते में 10,000 रुपये से अधिक नहीं हो सकते हैं
- मासिक रीलोड की सीमा भी 10,000 रुपये तक सीमित है
फुल केवाईसी होल्डर अकाउंट
- इस SBI FASTag खाते में खाते में 1 लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकते हैं
- इस खाते में कोई मासिक रीलोड कैप नहीं है
कैसे करें रिचार्ज
SBI के YONO ऐप के इस्तेमाल से आप बड़ी आसानी से अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले SBI YONO ऐप में लॉगिन करें. YONO Pay पर क्लिक करें, जहां आप Quick Payments में FASTag पर क्लिक कर इसे रिचार्ज कर सकते हैं.