देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वरिष्‍ठ नागरिकों और दिव्‍यांग ग्राहकों के लिए 'डोरस्‍टेप' बैंकिंग सेवा शुरू की है. इससे SBI खाताधारकों को नकद निकासी/जमा, चेक जमा करने जैसी सेवाएं मिलेंगी. बैंक यह सेवाएं उन्‍हीं ग्राहकों को देगा जिन्‍होंने KYC शर्तें पूरी कर रखी हैं. बैंक का कहना है कि ग्राहक को इस सेवा का रजिस्‍ट्रेशन SBI होम ब्रांच से कराना होगा. रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे मिलेगी सेवा

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर अपडेट है उन्‍हें अपने घर से 5 किमी के दायरे में पड़ने वाली SBI शाखा से बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी. बैंक ने प्रतिदिन ट्रांजेक्‍शन लिमिट 20 हजार रुपए रखी है. यानि ग्राहक 1 दिन में 20 हजार रुपए से ज्‍यादा रकम न तो जमा कर पाएंगे और न निकाल पाएंगे. 

खर्च करने होंगे 100 रुपए

ज्‍वाइंट खाताधारकों को यह सेवा नहीं मिलेगी. बैंक की रिलीज के मुताबिक वित्‍तीय भुगतान के मामले में 100 रुपए + GST ग्राहक को देने होंगे जबकि गैर वित्‍तीय भुगतान पर 60 रुपए + GST खर्च करने होंगे. दिव्‍यांग ग्राहकों को डोरस्‍टेप बैंकिंग सर्विस के लिए बैंक में मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा.

ऐसे निकाल पाएंगे धन

ग्राहक खाते से चेक या विड्राल फॉर्म के जरिए धन निकाल सकेंगे. साथ में पासबुक भी देनी होगी. बैंक का कहना है कि नकद निकासी या जमा में T+1 वर्किंग डे लगेगा.