देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी बैंकिंग लगातार अपडेट कर रहा है. पिछले एक महीने में स्टेट बैंक ने कई बदलाव किए हैं. एटीएम से निकासी सीमा घटाने से लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. साथ ही मैग्नेटिक स्ट्राइप वाले कार्ड्स भी दिसंबर अंत तक बंद हो जाएंगे. एक दिसंबर से चुनिंदा ग्राहकों की इंटनेट बैंकिंग भी बंद कर दी जाएगी. लेकिन, इससे पहले SBI अपने ग्राहकों को एक और बड़ा झटका देने वाला है. अब खबर है कि SBI अपनी एक और अहम सर्विस को बंद कर देगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 नवंबर से बंद होगा मोबाइल वॉलेट

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपना सबसे लोकप्रिय और अहम मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने जा रहा है. SBI ने इस संबंध में अपने ग्राहकों को सूचना जारी कर दी है. अपने ट्विटर हैंडल पर भी बैंक ने पहले ही जानकारी दी थी. बैंक ने कहा है कि वह अपने मोबाइल वॉलेट को बंद कर रहा है. हालांकि, अभी भी जिन खातों में बैलेंस है, उनका क्या होगा या फिर वो अकाउंट कब बंद होंगे, इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है. लेकिन, बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वह अपना पैसा निकाल लें. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लोगों को सूचित किया कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy बंद कर दिया जाएगा.

3 साल पहले लॉन्च हुआ था SBI Buddy

SBI ने अपने मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को 2015 में लॉन्च किया था. SBI ने इसे एक साथ 13 भाषाओं में लॉन्च किया था. SBI Buddy का सर्विस प्रोवाइड मास्टरकार्ड है, जबकि एसेंचर टेक्नोलॉजी पार्टनर है. 2017 के अंत तक SBI वॉलेट के 12.505 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर थे.

SBI YONO लेगा जगह

SBI Buddy की जगह अब SBI YONO को मोबाइल वॉलेट की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा. बैंक ने त्‍योहारी सीजन में इंटीग्रेटेड डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म SBI YONO की शुरुआत की थी. इसके लिए SBI ने रिलायंस जियो के साथ भी पार्टनरशिप की थी. इसमें माई जियो ऐप के जरिए SBI और जियो पेमेंट बैंक की मदद से वित्तीय सेवाएं दी जाती हैं.

टॉप 5 फाइनेंशियल ऐप में शामिल SBI YONO

लॉन्च होने के बाद से ही SBI योनो, App स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. अभी थोड़े वक्त पहले ही लॉन्च हुए योना शीर्ष 5 फाइनेंशियल ऐप्स में शामिल है. योनो के लॉन्च होने के बाद, एसबीआई ने IRCTC, बुकमाईशो, SOTC, एक्सपीडिया, किंडल, बुकिंग डॉट कॉम और मोजार्टो सहित 25 नए ई-मर्चेंटस को इसमें शामिल किया है. इसके अलावा, टाटा मोटर्स, ह्युंदई, फोर्ड जैसी ऑटो कंपनियों भी योनो मर्चेंट्स लिस्ट में शामिल हैं. कुल 85 मर्चेंट्स अब तक SBI YONO से जुड़ चुके हैं.