SBI NFC Debit Card: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में लोगों को सेफटी का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को सख्ती से फॉलो करने को कहा गया है. इस बीच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए अलर्ट जारी किया है. SBI ने अपने कस्टमर्स को ट्वीट कर दोबारा याद दिलाया है कि वो अपना NFC डेबिट कार्ड (NFC Debit Cards) एनेबल कर लें. ताकि कोरोना महामारी में बार-बार बैंक जाने के झंझट से दूर रहें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा कि, 'अपनी सेफ्टी को सबसे पहले इम्पोर्टेंस दें. इसलिए NFC डेबिट कार्ड को एनेबल कर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट को फॉलो करें.' दरअसल एसबीआई ने कस्टमर्स को ये अलर्ट इसलिए दिया है, ताकि लोग बैंक जाने से बच सकें और घर बैठे की अपना काम निपटा लें. बता दें NFC (Near-field communication) ये एसी सुविधा है, जो कुछ ही डेबिट कार्ड (SBI NFC Debit Cards) में उपलब्ध हैं, इसलिए अभी भी आप इंटरनेट बेंकिंग (Internet Banking) के जरिए एनेबल और डिसेबल कर सकते हैं. साथ ही कस्टमर्स पीओएस मशीन (POS machine) के जरिए भी टेप एंड पे फीचर (Tap and Pay Feature) के जरिए भी कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर सकते हैं. 

कैसे करें SBI contactless payments

sbicard.com पर जारी जानकारी के अनुसार, रेडियो वेव्स के जरिए डाटा को ट्रांसफर करने का NFC एक बेहतरीन तरीका है. पेमेंट डाटा से पेमेंट टर्मिनल को Tap To Pay के वायरलेस तरीके से NFC का इस्तेमाल कर एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके चलते आपकी पेमेंट भी सिक्योर रहेगी. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि SBI कस्टमर्स एक दिन में केवल 10,000 रुपए का ही लेन-देन कर सकते हैं. 

अगर जिन SBI कस्टमर्स ने अपना NFC अभी तक एनेबल और डिसेबल नहीं किया है, तो वो इन स्टेप्स को फॉलो कर सीख सकते हैं. 

  • इसके लिए सबसे पहले SBI e-services और ATM Card की डिवाइसेस पर जाना होगा.
  • यहां जाकर कस्टमर्स को एनेबल और डिसेबल करने के कई ऑप्शन दिए जाएंगे. 
  • इसमें कस्टमर्स ATM Card लिमिट, चैनल और यूसेज चेंज में भी बदलाव कर सकते हैं. 

बता दें NFC को एनेबल करने के बाद SBI कस्टमर्स (SBI Coustomers Benefits) को काफी सारे फायदे होंगे. क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के यही एक आसान तरीका है, जहां कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कर बैंक जाने से बचा जा सकता है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें