नए साल का आगाज होने ही वाला है. अगर आप नए साल के स्वागत में न्यू ईयर पार्टी या न्यू ईयर इवेंट की बुकिंग करा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड कस्टमर को Insider ऐप या वेबसाइट पर न्यू ईयर इवेंट बुक कराने पर कैशबैक ऑफर दे रहा है. कस्टमर को इस बुकिंग पर पांच प्रतिशत का फ्लैट कैश बैक मिलेगा. यह ऑफर 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक वैलिड है. यानी आप 31 दिसंबर 2019 तक भी न्यू ईयर इवेंट की बुकिंग इनसाइडर पर कराने पर आपको कैशबैक मिलेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कस्टमर्स को यहां ध्यान रखना होगा कि इसका फायदा आपको तभी मिलेगी जब आपकी बुकिंग अमाउंट 2000 रुपये होना चाहिए. इस ऑफर के तहत प्रति क्रेडिट कार्ड 750 रुपये अधिकतम कैशबैक मिलेंगे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, कैशबैक अमाउंट 31 मार्च 2019 तक कस्टमर के अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह ऑफर किसी दूसरे ऑफर के साथ क्लब नहीं किया जाएगा और न ही किसी प्रोमोशनल ऑफर में समायोजित किया जाएगा. 

ऐसे ले ऑफर का फायदा

इस ऑफर में कैश बैक पाने के लिए आपको सबसे पहले insider.in या Insider app पर विजिट करना होगा

यहां आपको अपनी पसंद का प्रोडक्ट चुनना होगा और उसे कार्ट में ऐड करना होगा. यहां ध्यान रखें कि मिनिमम बुकिंग अमाउंट 2000 रुपये हो

अब पेमेंट पेज पर जाएं और यहां एसबीआई क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें. अब आपकी बुकिंग हो जाती है और कैशबैक  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एसबीआई के इस ऑफर में कॉर्पोरेट कार्ड वैलिड नहीं होंगे. यह ऑफर 31 दिसंबर तक एक ही बार वैलिड होगा. ध्यान रहे कैशबैक आपको तभी मिलेगा जब आप सिर्फ एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ही इवेंट बुक कराएंगे.