SBI Credit Card Alert: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड यूज कर रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है. बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए चार्जेज के बारे में ईमेल भेजकर सूचना दी है. इस ईमेल के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर पहले 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगती थी. अब इसे दोगुना कर दिया गया है. 17 मार्च 2023 से बैंक ने इसे बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा टैक्स अलग से लगेगा.

SBI कितना चार्ज लेता है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Card की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, 15 नवंबर 2022 को बैंक ने रेंट पेमेंट पर 99 रुपए का ट्रांजैक्शन चार्ज लगाया था.  इसके अलावा 18 फीसदी का GST अलग से लगता है. वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर को मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शन चार्ज को भी 99 रुपए से बढ़ाकर 199 रुपए कर दिया गया था. GST अलग से लगता है.

 

HDFC Bank कितना चार्ज करता है?

SBI के अलावा कई और बैंक हैं जो क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट की सुविधा अपने कस्टमर्स को देते हैं. HDFC Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक HDFC Credit Card की मदद से रेंट जमा करने पर पहले आपको 45-50 दिनों का इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट पीरियड मिलता है. एचडीएफसी बैंक रेंटल अमाउंट का 1 फीसदी चार्ज करता है जो दूसरे महीने से लागू होता है.

ICIC Bank कितना चार्ज करता है?

ICIC Bank की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अगर आप ICICI Credit Card की मदद से रेंट पेंमेंट करते हैं तो यह भी रेंटल अमाउंट का 1 फीसदी होगा. अक्टूबर 2022 से बैंक ने इस सुविधा की शुरुआत की थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें