SBI Card Payment Charges: अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब क्रेडिट कार्ड के जरिए किए जाने वाले कुछ क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शंस पर प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी है. SBI Cards के नए अपडेट के मुताबिक, अब क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन और मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शन पर अब ज्यादा प्रोसेसिंग फीस लगेगी. यह नए चार्ज 15 नवंबर, 2022 से लागू हो चुके हैं. SBI Cards ने इसे लेकर अपने कस्टमर्स को SMS भी भेजा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI Card की वेबसाइट के मुताबिक, "15 नवंबर, 2022 से सभी रेंट पेमेंट ट्रांजैक्शंस पर 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस + एप्लीकेबल टैक्स लगेगा." साथ ही "15 नवंबर, 2022 से सभी मर्चेंट EMI ट्रांजैक्शंस पर 199 रुपये प्रोसेसिंग फीस + 99 रुपये एप्लीकेबल टैक्स + एप्लीकेबल टैक्स लगेगा." यानी कि आप क्रेडिट कार्ड से रेंट भर रहे हैं तो इसपर 99 रुपये प्रोसेसिंग फीस और 18% की दर से GST लगेगा. 

ICICI Bank ने भी बढ़ाई थी प्रोसेसिंग फीस

पिछले महीने ICICI Bank ने भी क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर प्रोसेसिंग फीस में 1% की बढ़ोतरी की थी. 22 अक्टूबर से बैंक के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए यह नई फीस लागू कर दी गई थी. 

इसके अलावा, SBI कार्ड्स ने अपने कार्डहोल्डर्स के लिए एक और नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक, Amazon पर शॉपिंग के लिए मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट में भी कटौती होने वाली है. SimplyCLICK/SimplyCLICK Advantage SBI Card से ई-कॉमर्स साइट पर शॉपिंग करने के लिए 10X रिवॉर्ड पॉइंट जनवरी, 2023 से 5X पॉइंट्स हो जाएंगे. Apollo 24X7, BookMyShow, Cleartrip , EazyDiner, Lenskart & Netmeds पर शॉपिंग करने के लिए आपको 10X रिवॉर्ड पॉइंट मिलते रहेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें