अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस कार्ड पर आप टाटा क्लिक (Tata Cliq) पर खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. इसके अलावा Iconic stores पर भी 5 प्रतिशत का कैशबैक ले सकते हैं. साथ ही आप स्नैपडील पर भी शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का ऑफ मिल सकता है. इसके अलावा इस कार्ड से शॉपिंग पर Pantaloons स्टोर पर भी 5 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव कैशबैक ले सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसमें कितना ऑफर

Pantaloons स्टोर पर

एसबीआई कार्ड से अगर आप पैंटालूंस स्टोर पर शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का एक्सक्लूसिव कैशबैक मिलेगा. इसके तहत 26 जनवरी 2020 तक ऑफर का फायदा ले सकते हैं. हां, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी यहां शॉपिंग कम से कम 6000 रुपये की होनी चाहिए. इसमें अधिकतम कैशबैक 750 रुपये मिलेगा. 

Iconic stores पर ऑफर

देश के 16 शहरों में मौजूद 23 स्टोर में अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत का कैश बैक पा सकते हैं. इसमें आपको मिनिमम 5000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. यह ऑफर 31 जनवरी 2020 तक वैलिड है. इसमें अधिकतम कैशबैक 750 रुपये मिलेगा. 

Snapdeal पर भी है ऑफर

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Snapdeal पर भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें कम से कम 1000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी. यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक ही वैलिड है. यहां आपको एक्साइटिंग डील्स मिलेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Tata Cliq पर 

अगर आप टाटा समूह की ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Tata Cliq पर जाकर शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन यहां ध्यान रहे कि यह फायदा आपको तभी मिलेगा जब आपकी शॉपिंग की मिनिमम राशि 3000 रुपये होनी चाहिए. हालांकि आपको बता दें कि यह ऑफर आज रात यानी 23 दिसंबर तक ही वैलिड है. यह ऑफर ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी उपलब्ध है. इस ऑफर का फायदा लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट tatacliq.com पर या Tata Cliq Mobile App पर मिलेगा.