देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने नया क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किया है. एसबीआई (SBI) ने प्राइवेट एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लॉन्च किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI और विस्तारा के इस संयुक्त क्रेडिट कार्ड को क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI card) नाम दिया गया है और इस कार्ड के दो एडिशन लॉन्च किए गए हैं. क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड में यूजर को मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

फायदे और सुविधाओं के साथ क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड (Club Vistara SBI card) के दो संस्करण पेश किए गए हैं. इसमें एक क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड और दूसरा क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम शामिल है. इस कार्ड में मुफ्त टिकट रद्द करने, क्लब विस्तार सिल्वर/बेस श्रेणी की मेंबरशिप और यात्रा की श्रेणी को अपग्रेड करने के लिए वाउचर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा ट्रैवल इंश्योरेंस प्रोटेक्शन, लाउंज के लिए वाउचर (Lounge Access) और आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलेगा.

इस कार्ड से विस्तारा एयरलाइंस का टिकट रद्द करवाने पर कोई भी अतिरिक्त चार्ज वसूल नहीं किया जाएगा.

देखें Zee Business LIVE TV

कार्ड के दाम

क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम लेने के लिए ग्राहक को 2,999 के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा. जबकि, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड के लिए 1,499 और जीएसटी का भुगतान करना होगा.