अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) के कार्ड होल्डर हैं तो आपको शॉपिंग में इसका फायदा मिलेगा. ऐसे कस्टमर को अमेजन (Amazon) पर खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर आप मेकमाइट्रिप (makemytrip) होलिडेज पैकेज लेते हैं तब भी आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. अमेजन पर यह डिस्काउंट 19 दिसंबर 2019 तक ही वैलिड है. जबकि मेकमाइट्रिप पर यह ऑफर 21 दिसंबर 2019 तक ही वैलिड है. इसके अलावा आप V2 रिटेल स्टोर (v2 retail stores) पर खरीदारी पर भी कैशबैक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन पर डिस्काउंट

अगर आप अमेजन की वेबसाइट पर 19 दिसंबर तक एसबीआई कार्ड (SBI card) से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इस दौरान आप कपड़े, जूते, ड्रेस, घड़ियां, बैग, मेकअप एंड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जैसे सामान खरीद सकते हैं. इन सबके बिल का भुगतान आपको एसबीआई कार्ड से करने पर ही डिस्काउंट मिलेगा. हां, इस ऑफर के लिए आपको मिनिमम 3000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी.

मेकमाइट्रिप पर कैशबैक

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं और मेकमाइट्रिप से होलिडेज पैकेज की बुकिंग एसबीआई कार्ड से करते हैं तो आपको यहां 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा. हां, इसमें कम से कम 40,000 रुपये की बुकिंग होनी चाहिए. यह कैशबैक डोमेस्टिक या इंटरनेशनल डेस्टिनेशन दोनों के लिए वैलिड है. इसमें आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करानी होगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिटेल स्टोर पर कैशबैक

एसबीआई कार्ड पर आप देश के 72 शहरों में मौजूद V2 रिटेल स्टोर पर खरीदारी पर एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत कैशबैक ले सकते हैं. इसके लिए मिनिमम ट्रांजेक्शन 1250 रुपये होना चाहिए. इसमें कस्टमर को अधिकतम 500 रुपये कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 5 दिसंबर 2019 से 3 जनवरी 2020 तक के लिए वैलिड है. यहां ट्रांजेक्शन एसबीआई क्रेडिट कार्ड से करना होगा. इसमें कॉर्पोरेट कार्ड वैलिड नहीं होंगे.