अगर आपके पास एसबीआई (SBI) का क्लासिक और मैस्ट्रो कार्ड है तो बैंक ने इस कार्ड एटीएम (ATM) से दैनिक नकद निकासी सीमा आधी कर 20,000 रुपये कर दी है. यह व्‍यवस्‍था आज से ही लागू हो गई है. ये कार्ड बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहकों के पास हैं. लेकिन एक अच्‍छी बात यह है कि बैंक ने अन्य एसबीआई डेबिट (Debit) कार्ड की लिमिट में कोई छेड़छाड़ नहीं की है. अन्‍य कार्ड रखने वाल ग्राहक पहले की तरह एटीएम से राशि निकाल सकते हैं. एसबीआई प्‍लेटिनम कार्ड पर एक दिन में एक लाख रुपए तक निकाले जा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारक की लिमिट घटी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार एटीएम से प्रति कार्ड औसत नकद निकासी 20,000 रुपये से कम है. इस कदम से धोखाधड़ी को रोकने तथा डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एसबीआई ने लगभग एक महीने पहले क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्डधारकों को 31 अक्टूबर से एटीएम ने एक दिन में नकद निकासी सीमा घटाकर 20,000 रुपये किये जाने के बारे में सूचना दी थी.

दूसरे कार्ड के लिए एप्‍लाई कर सकते हैं ग्राहक

एसबीआई ने इस संदर्भ में अपनी वेबसाइट पर संदेश दिया था...'क्लासिक और मैस्ट्रो डेबिट कार्ड के मामले में 31 अक्टूबर से दैनिक नकद निकासी सीमा 40,000 रुपये से कम कर 20,000 रुपये प्रतिदिन की जा रही है. अगर आपको रोजाना अधिक राशि निकालने की जरूरत है, कृपया दूसरे कार्ड के लिये आवेदन दें.'

एसबीआई मोबाइल वालेट भी बंद करेगा बैंक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करेगा. एसबीआई ने अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे दी है. बैंक का कहना है कि वह मोबाइल वॉलेट को बंद कर रहा है. अभी तक साफ नहीं है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कब बंद करेगा. बैंक ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिये लोगों को सूचित किया कि 30 नवंबर तक मोबाइल वॉलेट SBI Buddy ठप हो जाएगा.