Car loan: क्या आप कार खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो फंड को लेकर हैं परेशान!. अजी परेशान होना छोड़िए, आप कार की कुल कीमत का महज 10 प्रतिशत फंड तैयार करिए, आप कार अपने घर ला सकते हैं. जी हां, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ऑन रोड प्राइस पर 90 प्रतिशत तक का फाइनेंस कार लोन के तौर पर ऑफर कर रहा है. यानी कार की कीमत का करीब-करीब हिस्सा आप एसबीआई से लोन (SBI Car loan) के तौर पर ले सकते हैं. योनो एसबीआई ऐप के जरिये भी आप कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार लोन पर बैंक दे रहा ये सुविधाएं

भारतीय स्टेट बैंक अपने कस्टमर्स को कार लोन पर कई सुविधाएं दे रहा है. इनमें एक है कोई प्रोसेसिंग फीस कस्टमर को नहीं चुकानी है. प्री-पेमेंट पर कोई पेनाल्टी नहीं देनी है. इसके अलावा आकर्षक ब्याज दर पर कार लोन ऑफर किया जा रहा है. सात साल के पीरियड के लिए आप यह कार लोन या ऑटो लोन (Car Loan) ले सकते हैं. 

ब्याज दर 

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई (SBI) से कार लोन (Car loan) लेने पर आपको 7.45% से 8.15% के बीच ब्याज चुकाना हो सकता है. ब्याज दर आपकी क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है. अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं तो आपको 7.25% से 7.60% तक ब्याज भुगतान करना पड़ सकता है.

तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स

अगर आप एसबीआई से कार लोन (SBI Car loan) के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो पहले कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को रेडी कर लें, ताकि कोई परेशानी न हो. लोन के लिए अप्लाई करने में आपको बीते 6 महीने के बैंक अकाउंट डिटेल, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ, रेसिडेंशियल प्रूफ, इनकम प्रूफ के तौर पर लेटेस्ट सैलरी स्लिप, फॉर्म 16 और पिछले 2 सालों के लिए रिटर्न या फॉर्म 16.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यहां कर सकते हैं संपर्क

कार लोन (SBI Car loan) के लिए आप चाहें तो 1800-11-2211 पर संपर्क कर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं या इनके जरिये अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक (SBI) की तरफ से कॉल बैक पाने के लिए 7208933142 नंबर पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं. आप 7208933145 नंबर पर CAR टाइप कर एसएमएस कर सकते हैं.