देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ऑटो लोन पर कम ब्याज के साथ कई अन्य सुविधाएं प्रदान करता है. अगर आप भी कार खरीदने की तैयारी में हैं तो एसबीआई से काफी बेहतर डील पर ऑटो लोन ले सकते हैं. आज हम यहां इस पर चर्चा करते हैं. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एसबीआई नई कार लोन स्कीम के तहत ऑन रोड प्राइस का 90 प्रतिशत तक फाइनेंस करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार लोन में छिपा है ये खास बात

एसबीआई के कार लोन या ऑटो लोन की सबसे खास बात है कि आपको ब्याज और ईएमआई (मासिक किस्त) कम देना होता है. एसबीआई ऑटो लोन के पुनर्भुगतान के लिए सात साल की लंबी अवधि प्रदान करता है, ताकि आपके मासिक बजट पर बहुत अधिक असर न पड़े. इसके अलावा जो ब्याज दर की गणना होती है वह हर रोज घटती हुई राशि पर की जाती है. साथ ही एडवांस ईएमआई का भी कोई प्रावधान नहीं है. इसके साथ अगर आप चाहें तो एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कवर भी ले सकते हैं. हालांकि यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है. 

ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस

भारतीय स्टेट बैंक ऑटो लोन के अन्तर्गत ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस करता है. इसमें रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, एक्सटेंडेड वारंटी, टोटल सर्विस पैकेज, एनुअल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट और एसेसरीज की कीमत भी शामिल है. यह ऑटो लोन नई पैसेंजर कार, एमयूवी और एसयूवी वाहनों के लिए लागू होता है. एसबीआई ऑटो लोन के तहत नई कार के लिए ब्याज दर 9.30 प्रतिशत से शुरू है, हालांकि यह ग्राहक को प्रोफाइल और स्टेटस पर भी निर्भर करता है. 

(रॉयटर्स)

ये है शर्त

एसबीआई ऑटो लोन के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, निजी कंपनी या प्रतिष्ठितत संस्थान के के कर्मचारियों की सालाना आय कम से कम 2.50 लाख रुपये होनी चाहिए. इसके अलावा प्रोफेशनल्स, स्वरोजगार और कारोबारी (जिनकी आय का आकलन होता है) आदि के लिए सालाना इनकम 3 लाख रुपये कम से कम होना चाहिए. किसानों या इससे जुड़े व्यवसाय करने वालों की सालाना आय 4 लाख रुपये होने चाहिए.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

एसबीआई कार लोन के लिए उम्मीदवार को एसबीआई बैंक अकाउंट के पिछले छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान-पत्र, एड्रेस प्रूफ, आय प्रमाण-पत्र के रूप में सैलरी स्लिप, पिछले दो सालों का फॉर्म-16 आदि देना होता है.