अगर आप बैंक द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज से परेशान हैं तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट एकाउंट (BSBD Account) आपके लिए ही है. इस एकाउंट को कोई भी व्यक्ति KYC डॉक्युमेंट पूरे करके खुलवा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन खुलवा सकता है ये खाता - कोई भी व्यक्ति, सभी शर्तें सामान्य सेविंग एकाउंट की तरह ही हैं.

क्या KYC जरूरी है - हां, इस एकाउंट को खुलवाने के लिए KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

मिनिमम बैलेंस की जरूरत - इस एकाउंट में कोई मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं है. ये खाता किसी भी ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. मैक्सिमम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है. आप चाहें जितना पैसा जमा कीजिए.

ब्याज दर - इस एकाउंट पर सामान्य सेविंग एकाउंट की अनुसार ही ब्याज मिलेगा. पैसों का लेनदेन ब्रांच से या एटीएम से किया सकता है. इस खाते पर बेसिक RuPay ATM cum debit card जारी किया जाएगा.

सर्विस चार्ज क्या होंगे

1) RuPay ATM cum debit card फ्री में इश्यु किया जाएगा और कोई भी वार्षिक मैंटिनेंस चार्ज नहीं लिया जाएगा.

2) इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट चैनल जैसे NEFT/ RTGS से पैसे मंगाने या भेजने का कोई चार्ज नहीं होगा. ये सर्विस फ्री होगी. 

3) केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया चेक डिपॉजिट फ्री होगा.

4) खाता के एक्टिवेशन या परिचालन के लिए कोई चार्ज नहीं. 

5) एकाउंट बंद करवाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.