SBI खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बैंक ने अपडेट किए ATM, मिनिमम बैलेंस के नियम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जुलाई से अपने एटीएम विड्रॉल नियमों में कुछ नए बदलाब किए है. एसबीआई ग्राहकों जैसा कि जानते है बैंक ने 3 महीने के लिए दी गई छूट, जो 30 जून को खत्म हो गई है. इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 1 जुलाई से अपने एटीएम विड्रॉल नियमों में कुछ नए बदलाब किए है. एसबीआई ग्राहकों जैसा कि जानते है बैंक ने 3 महीने के लिए दी गई छूट, जो 30 जून को खत्म हो गई है. इसे आगे नहीं बढ़ाया गया है. कोरोनो वायरस के चलते, SBI ने एटीएम ट्रांजेक्शन पर चार्ज हटा लिया था. दूसरे बैंकों के एटीएम से भी पैसे निकालने की छूट थी. इस लिमिट को खत्म कर दिया गया था. लेकिन, अब दोबारा इसे लागू कर दिया गया है.
24 मार्च को वित्त मंत्री के ऐलान के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI एटीएम और दूसरे बैंक के एटीएम पर किए गए सभी लेनदेन के लिए चार्ज हटाने का फैसला किया था, जो 30 जून तक लागू था.
SBI ने वापस ली छूट
1) SBI सेविंग बैंक अकाउंट में ₹25,000 एवरेज मंथली बैलेंस (एएमबी) वाले अकाउंट होल्डर्स को 8 मुफ्त लेन-देन मिलेंगे. इसमें SBI एटीएम में पांच लेनदेन और छह मेट्रो केंद्रों में दूसरे बैंक ATM से 3 ट्रांजेक्शन शामिल हैं.
(मुंबई, नई दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद) नॉन-मेट्रो में, ऐसे अकाउंटहोल्डर्स को 10 फ्री ट्रांजेक्शन मिलेंगे. इनमें SBI एटीएम के पांच और दूसरे बैंकों के पांच ट्रांजेक्शन शामिल हैं.
2) SBI अकाउंट होल्डर्स जिनके पास ₹25000 से ऊपर और ₹50000 तक एवरेज मंथली बैलेंस को 8 दूसरे बैंक एटीएम (3 मेट्रो में 5 नॉन-मेट्रो ) में फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी.
3) SBI अपने ग्राहकों को अपने सेविंग अकाउंट में स्टेट बैंक ग्रुप (SBG) के एटीएम में अनलीमिटेड लेनदेन करने पर ₹25,000 से ज्यादा के एवरेज बैलेंस बनाए रखने की अनुमति देगा.
4) SBI अकाउंट होल्डर्स जो ₹50,000 से ज्यादा और 1,00,000 तक का एवरेज़ बैलेंस बनाए रखते हैं, उन्हें दूसरें बैंक ATM (3 मेट्रो में 5 नॉन-मेट्रो ) में 8 फ्री ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी.
5) एसबीआई सेविंग अकाउंट में ₹1,00,000 से ज्यादा का एवरेज बैलेंस रखने वालों को SBI एटीएम के साथ-साथ दूसरे बैंकों के एटीएम में भी अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन करते हैं.
6) SBI निर्धारित सीमा से परे किसी भी इंडियन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए ₹ 10 प्लस GST से लेकर ₹ 20 प्लस GST तक शुल्क लेगा.
7) SBI निर्धारित सीमा से परे किसी भी नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए ₹ 5 प्लस GST से लेकर ₹ 8 GST तक का चार्ज वसूलेगा.
8) बैंक इंसफिशिएंट बैलेंस के कारण लेनदेन में गिरावट के लिए ₹ 20 प्लस GST से ज्यादा जीएसटी का चार्ज वसूलेगा.
9) SBI एटीएम लेनदेन पर ब्रांच लेनदेन के लिए एकतरफा inter-changeability की अनुमति देगा. इसका मतलब है कि एक ग्राहक को एसबीआई एटीएम में 6 मेट्रो केंद्रों पर अधिकतम 10 मुफ्त डेबिट लेनदेन और दूसरे एटीएम में अधिकतम 12 मुफ्त डेबिट लेनदेन की अनुमति होगी.
ज़ी बिजनेस LIVE TV यहां देखें