देश के दो सरकारी बैंकों भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. जहां SBI ने 30 जून तक ATM से विड्राल असीमित (Unlimited) कर दिया है. वहीं PNB ने IMPS चार्ज को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण चल रहे देशव्‍यापी Lockdown पर बैंकों ने यह फैसला लिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI के ATM ट्रांजैक्‍शन फ्री करने से अब ग्राहक स्‍टेट बैंक या किसी दूसरे ATM से बैंक का कार्ड इस्‍तेमाल कर अनगिनत ट्रांजैक्‍शन कर सकेंगे. आसान भाषा में कहें तो अब बैंक ट्रांजैक्‍शन लिमिट पार हो जाने के बाद कोई फीस नहीं लगाएगा.

बता दें कि फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मली सीतारमण ने इसका ऐलान मार्च 2020 में किया था, जिसके मुताबिक मिनिमम बैंलेंस के साथ-साथ ATM ट्रांजैक्‍शन पर कोई फीस नहीं लगेगी.

SBI ने ग्राहकों को इसके लिए Email भी भेजा है. इसमें बताया गया है कि बैंक की ATM फीस 30 जून तक माफ है. अब उस पर कोई ट्रांजैक्‍शन लिमिट नहीं है.

वैसे दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर Tier 1 शहरों में ट्रांजैक्‍शन तीन बार तक ही फ्री है. इसके बाद फीस लगती है. वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह ट्रांजैक्‍शन लिमिट 5 बार है.

उधर, PNB ने Lockdown में IMPS (Immediate Payment Service) पर से चार्ज हटा लिया है. फंड ट्रांसफर करने पर ग्राहकों को कोई भी चार्ज नहीं देना होगा. PNB के Tweet के मुताबिक IMPS चार्ज को फिलहाल पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. 

Zee Business Live TV

PNB ग्राहक अब हर रोज बिना किसी चार्ज के 50 हजार रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं. इससे पहले IMPS चार्ज के रूप में ग्राहकों के खाते से 5 रुपए ट्रांजैकशन पर कट जाते थे. उस पर GST भी लगता था.