देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने 30 जून तक ATM से विड्राल असीमित (Unlimited) करने की छूट दी है. इसके मायने यह हुए कि अब ग्राहक SBI या किसी दूसरे ATM से बैंक का कार्ड इस्‍तेमाल कर अनगिनत ट्रांजैक्‍शन कर सकेंगे. अब बैंक ट्रांजैक्‍शन लिमिट पार हो जाने के बाद कोई फीस नहीं लगाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि फाइनेंस मिनिस्‍टर निर्मली सीतारमण ने इसकी घोषणा मार्च में की थी, जिसमें कहा गया था कि मिनिमम बैंलेंस के साथ-साथ ATM ट्रांजैक्‍शन पर कोई फीस नहीं लगेगी.

SBI ने ग्राहकों को इसके लिए Email भेजा है. इसमें बताया गया है कि बैंक की ATM फीस 30 जून तक माफ है. अब उस पर कोई ट्रांजैक्‍शन लिमिट नहीं है.

वैसे दूसरे बैंक के ATM से पैसा निकालने पर Tier 1 शहरों में तीन बार तक ही ट्रांजैक्‍शन फ्री है. इसके बाद फीस लगती है. वहीं शहरी और ग्रामीण इलाकों में यह ट्रांजैक्‍शन लिमिट 5 बार है. 

इससे पहले बैंक ने सेविंग खाते पर ब्‍याज 15 अप्रैल से घटाने का ऐलान किया था.. बैंक ने इसमें 25 बेसिस प्‍वाइंट की कमी की थी. इसके तहत 1 लाख रुपए तक के डिपॉजिट पर ब्‍याज 3% से घटाकर 2.75% कर दिया गया है. जबकि 1 लाख रुपए से ऊपर के जमा पर भी ब्‍याज इतना ही मिलेगा.

हालांकि बैंक ने अपने Loan ग्राहकों को राहत दी थी. SBI ने सीमांत लागत के आधार पर कर्ज यानी MCLR में 0.35 प्रतिशत की कटौती की थी. नई दरें 10 अप्रैल से लागू हो चुकी हैं. इससे Home Loan, Auto Loan और दूसरा कर्ज लेना सस्ता हो गया है और ईएमआई (EMI) में भी राहत मिलेगी.

बैंक ने पिछले महीने ही बाहरी मानक दर (EBR) से जुड़ी कर्ज दर और रेपो दर से जुड़े कर्ज लेने वालों के लिये दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती कर दी थी. नई MCLR दरों के लागू होने के बाद इस आधार पर 30 साल के लिए लिए गए 1 लाख रुपये के होम लोन पर मासिक किस्त में 24 रुपये की कमी आएगी.

Zee Business Live TV

MCLR में 0.35 प्रतिशत की हुई कटौती के बाद एक महीने के लिए एमसीएलआर घटकर 7.10 प्रतिशत हो गया जो पहले 7.45 प्रतिशत थी. इसी तरह तीन महीने के लिए एमसीएलआर की दर अब घटकर 7.15 प्रतिशत हो गई है जो पहले 7.50 प्रतिशत थी. साथ ही छह महीने के लिए नई एमसीएलआर दर 7.35 प्रतिशत औऱ एक साल के लिए नई एमसीएलआर 7.40 प्रतिशत हो गई है.