SBI ग्राहकों के लिए आज से बदल गया ये नियम, अब ATM से पैसा निकालना होगा सुरक्षित
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश में अपने सभी एटीएम में दिन भर में 10,000 रुपय और उससे ज्यादा के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP)- बेस्ड कैश विड्राल का विस्तार कर रहा है. SBI के ये बदलाव देश में आज 18 सितंबर) से लागू होंगे. तो अगली बार, आप 10,000 रुपय या उससे ज्यादा की विड्राल के लिए एक SBI ATM की ओर जा रहे हैं, अपने मोबाइल को अपने साथ ले जाना याद रखें.
![SBI ग्राहकों के लिए आज से बदल गया ये नियम, अब ATM से पैसा निकालना होगा सुरक्षित](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2020/09/18/41395-sbi-atm.gif)
SBI ने OTP बेस्ड कैश विड्राल की सुविधा 10,000 रुपय और ज्यादा राशि को 18.09.2020 से के लिए 24x7 तक बढ़ा दी है
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश में अपने सभी एटीएम में दिन भर में 10,000 रुपय और उससे ज्यादा के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP)- बेस्ड कैश विड्राल का विस्तार कर रहा है. SBI के ये बदलाव देश में आज 18 सितंबर) से लागू होंगे. तो अगली बार, आप 10,000 रुपय या उससे ज्यादा की विड्राल के लिए एक SBI ATM की ओर जा रहे हैं, अपने मोबाइल को अपने साथ ले जाना याद रखें. जैसे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर बैंक से भेजे गए ओटीपी को दर्ज करना होगा. अगर आप ऐसा करने नहीं करते है तो आपकी ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगी. वर्तमान में, सुरक्षा का ये सिस्टम एसबीआई एटीएम में ट्रांजेक्शन के लिए रात 8 बजे से सुबह 8 बजे के बीच उपलब्ध है.
देश के टॉप लेंडर ने ट्वीट किया, "एसबीआई के एटीएम में आपका लेन-देन अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित है. एसबीआई ने ओटीपी बेस्ड कैश विड्राल की सुविधा 10,000 रुपय और ज्यादा राशि को 18.09.2020 से के लिए 24x7 तक बढ़ा दी है."
Your transactions at SBI ATMs are now more secure than ever.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 15, 2020
SBI extends OTP based cash withdrawal facility to 24x7 for amount ₹10,000 and above from 18.09.2020.#SafeTransaction #SBIATM #ATMTransaction #OTP #ATM pic.twitter.com/4rHo7jEXBh
"24x7 ओटीपी बेस्ड कैश विड्राल सुविधा की शुरुआत के साथ, एसबीआई ने एटीएम कैश विड्राल में सुरक्षा स्तर को और मजबूत किया है. दिन भर में इस सुविधा को लागू करने से एसबीआई डेबिट कार्डहोल्डर्स को धोखेबाजों, अनऑथराइज्ड विड्राल, कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग और लाइक्स के शिकार होने के जोखिम से बचाया जा सकेगा ", एसबीआई ने एक बयान में कहा.
TRENDING NOW
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/17/212028-nearbook1.jpg)
Shark Tank India-4: 'जिसमें खुद को देखा, उसे मौका ना दूं तो खुश नहीं रह पाउंगा', अनुपम ने दी ₹40 लाख की फंडिंग
SBI ने अपने सभी ग्राहकों से भी आग्रह किया है कि यदि वे अभी तक ऐसा नहीं करते हैं तो अपने मोबाइल नंबरों को रजिस्टर करें या अपडेट करें.
ओटीपी- बेस्ड सर्विस के माध्यम से एसबीआई एटीएम में कैश ऐसे विड्राल करें
-एसबीआई के एटीएम में कैश निकालने के लिए आपको ओटीपी की जरूरत होगी
-ओटीपी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा
-जब आप कैश निकालना चाहते हैं, तो एटीएम स्क्रीन ओटीपी स्क्रीन प्रदर्शित करेगी
-अब, आपको कैश पाने के लिए इस स्क्रीन में बैंक के साथ रजिस्टर अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा
-यह प्रमाणीकरण का अतिरिक्त कारक स्टेट बैंक कार्ड होल्डर्स को अनऑथराइज्ड एटीएम कैश विड्राल से बचाएगा
बैंक ने कहा कि ओटीपी बेस्ड कैश विड्राल की सुविधा केवल एसबीआई एटीएम में उपलब्ध है क्योंकि यह कार्यक्षमता गैर-एसबीआई एटीएम में राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) में विकसित नहीं की गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हाल ही में SBI ने डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू की थी, जो उन एटीएम फ्रॉड को रोकने में मदद करते हैं, जो बढ़ रहे हैं. बैंक ने अपने ग्राहकों को सतर्क रहने और सतर्कता पूछताछ या मिनी-स्टेटमेंट के बारे में एसएमएस अलर्ट की अनदेखी न करने के लिए कहा था, जब उनसे अनुरोध नहीं किया गया था.
11:54 AM IST