Home Loan Rate Hike: SBI और HDFC का होम लोन 0.50% तक हुआ महंगा, ICICI bank और PNB ने भी बढ़ाईं दरें
SBI and HDFC home loan: एसबीआई ने होम लोन में जहां दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं एचडीएफसी ने होम लोन पर ब्याज 0.50 प्रतिशत कर दिया है.
SBI and HDFC home loan: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और होम लोन उपलब्ध कराने वाली फाइनेंशियल कंपनी एचडीएफसी का होम लोन महंगा हो गया है. एसबीआई ने होम लोन (sbi home loan) में जहां दरों में 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं एचडीएफसी ने होम लोन (HDFC home loan) पर ब्याज 0.50 प्रतिशत कर दिया है. यहां बता दें, एसबीआई के वैसे होम लोन महंगे हुए हैं जो EBLR से जुड़े हैं. बैंक ने कस्टमर्स को इसकी जानकारी दी है. एचडीएफसी ने इससे पहले अप्रैल में दरों में 0.30 प्रतिशत का इजाफा कर दिया था.
आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी ने भी MCLR में किया इ्जाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक और प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने एमसीएलआर (ICICI bank MCLR rate) में इजाफा कर दिया है. पीएनबी ने एमसीएलआर (PNB MCLR rate) में 0.15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है को वहीं आईसीआईसीआई बैंक ने एमसीएलआर में प्रतिशत का इजाफा कर दिया है. जाहिर है इन दोनों बैंकों के रेट बढ़ने से लोन महंगे हो जाएंगे. ईएमआई पर भी इसका असर देखने को मिलेगा. नई दरें 1 जून 2022 से लागू हो गई हैं.
पीएनबी का लेटेस्ट एमसीएलआर
आईसीआईसीआई बैंक का का लेटेस्ट एमसीएलआर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पीएनबी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एमसीएलआर रेट में की गई यह बढ़ोतरी 1 जून से ही प्रभावी हो गई है. पीएनबी ने लोन पर वसूले जाने वाले ब्याज की दर में बढ़ोतरी का यह फैसला रेपो दर में बढ़ोतरी करने के भारतीय रिजर्व बैंक के कदम के बाद उठाया गया है. रेपो दर को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत करने की घोषणा रिजर्व बैंक ने मई की शुरुआत में की थी.