भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को एडवाइजरी जारी की है. बैंक की आरे से कहा गया है कि अगर किसी ग्राहक को लगता है कि उसके खाते में कोई संदिग्ध लेनदेन हुआ है या कोई छेड़छाड़ हुई है तो इसकी सूचना तुरंत बैंक को दें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक चला रहा है ये अभियान

दरअसल बैंक की ओर से एक अभियान चला कर ग्राहकों को सुराक्षित बैंकिंग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. 'RBIKehtaHai' अभियान के तहत SBI अपने ग्राहकों को RBI के उन बैंकिंग नियमों के बारें में जागरूक कर रहा है जो सुरक्षित बैंकिंग के लिए बनाए गए हैं.

ग्राहकों को सतर्क रहने को कहा

SBI ने इस अभियान के तहत बताया कि अगर ग्राहक सतर्क रहते हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी बैंक को देते हैं तो RBI और बैंक की ओर से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में ग्राहक का पैसा तो सुरक्षित रहेगा ही बैंकिंग व्यवस्था को भी और पुख्ता बनाया जा सकेगा.

 

SMS से खाली हो सकता है अकाउंट

देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने अपने ग्राहकों को इनकम टैक्स रिफंड (Income Tax Refund) के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के प्रति भी सतर्क किया है. टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी से बचने के लिए SBI ने अपने ग्राहकों ने कहा है कि एक SMS से ही आपका पूरा बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. ऐसे किसी भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. SMS में टैक्स रिफंड की रिक्वेस्ट जेनरेट करने की बात कही गई है. एसएमएस में कहा गया है कि दिए गए लिंक पर क्लिक करके इनकम टैक्स रिफंड की जानकारी हासिल कर सकते हैं.