भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने खाताधारकों को चेतावनी दी है कि अगर आपको कोई मेल मिलता है जिसकें आपको ये कहा गया है कि आपको इनकम टैक्स का रिफंड मिलना है और इस रिफंड के लिए आपसे अपने बैंकिंग डीटेल्स या पासवर्ड मांगे जाते हैं तो इस पर बिल्कुल ध्यान न दें. SBI ने ट्वीट कर भी ग्राहकों को इस बारे में जानकारी दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह से ठगी करने का हो रहा प्रयास

बैंक की ओर से एक विडियो जारी कर बताया गया है कि आपको किसी मेल के जरिए, SMS के जरिए या किसी लिंक के जरिए आपको ये बताया जाता है कि आपको इनकम टैक्स का रिफंड आना है और आपकी बैंक डीटेल्स मांगी जाती है तो इस लिंक पर या मैसेज पर कोई रिप्लाई भी न करें. बैंक की ओर से बताया गया है कि अगर आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको किसी अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाएगा और और यहां आपसे अपकी ID और पासवर्ड मांगे जाएंगे जिससे आपके बैंक खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं.

टैक्सपेयर्स को दी गई चेतावनी

ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले खास लिंक या मैसेज के जरिए एक जाल बिछाते हैं जिस पर आप अगर क्लिक करते हैं तो फंसते चले जाते हैं. ऐसे में SBI की ओर से इस तरह के लिंक पर क्लिक न करने की चेतावनी दी गई है.

 

किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

हाल ही में इस तरह की चेतावनी income tax department की ओर से टैक्सपेयर्स के लिए जारी की थी. आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स से कहा था कि रिफंड के लिए आपको कोई लिंक भेजा जाए तो उसपर क्लिक न करें.

यहां देखें अपने रिफंड का स्टेटस

जब आप अपना ITR भरते हैं और आपके पैन नम्बर के जरिए आयकर विभाग के पास आपकी कई जानकारियां पहुंच जाती हैं. ऐसे में विभाग टैक्सपेयर का रिफंड सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज देता है. आप अपने टैक्स रिफंड का स्टेटस जानने के लिए आयकर विभाग की वेबसाइट (income tax e-filing portal) पर क्लिक कर के भी स्टेटस चेक कर सकते हैं.