SBI Alert: देश में काफी तेजी के साथ लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में एसबीआई अपने कस्टमर्स को वक्त रहते अलर्ट करता रहता है. बैंक ने अपने हर कस्टमर्स को मैसेज भेज उनके साथ अलर्ट से जुड़ी जानकारी साझा की है. SBI ने कहा कि, अगर कस्टमर्स के पास केवाईसी अपडेट, पैन कार्ड वेरिफिकेशन से जुड़े मैसेज आ रहे हैं, तो उन्हें उसका जवाब नहीं देना चाहिए. इससे वो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि बैंक उन्हें कभी भी इस तरह के मैसेज करने को नहीं कहेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ने अपने कस्टमर्स को मैसेज में लिखा कि, 'अगर आपके पास Kyc Updation, Yono अकाउंट को सस्पेंड, SMS कार्ड ब्लॉक और पैन कार्ड वेरिफिकेशन संबंधित मैसेज आ रहे हैं, तो उन्हें उसका जवाब नहीं देना चाहिए. क्योंकि ऐसा मैसेज बैंक कभी भी नहीं करता है.' आइए जानते हैं आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए, जिससे की आप धोखाधड़ी का शिकार न हों. 

किन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल?

  • अगर आपको कोई भी E-mail, SMS, Link, Phone Call मिलता है, तो आपको उसका सोच समझकर जवाब देना चाहिए. 
  • हमेशा पैडलॉक चेक करें और सेफ बैंकिंग के लिए चैनल को सिक्योर करें.
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट रोजाना चेक करें, न कि फाइनेंशियल पूरा होने पर.
  • समय मिलने पर अपने बैंक और क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को चेक करें, कहीं उसमें कोई संदिग्ध ट्रांजेक्शन तो नहीं.
  • साइबर-क्राइम्स को रिपोर्ट करने के लिए इस लिंक https://cybercrime.gov.in पर जाएं.

इन बातों को करें इग्नोर

  • अपनी पर्सनल और बैंक से जुड़ी जानकारी जैसे कि ATM कार्ड डीटेल्स, क्रेडिट कार्ड डीटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए.
  • फ्रॉड आप तक सोशल मीडिया और E-Mail, Phone Calls और SMS के जरिए पहुंचता है.
  • अगर आपको लगता है कि सोशल मीडिया पर और E-Mail पर आया मैसेज लिंक बेकार है, जो उसका जवाब न दें.
  • किसी भी Attachment का रिस्पॉन्स न दें जैसे कि Zip Files, Never Run, Exe Files.
  • किसी के भी साथ फेक मैसेज, फेक न्यूज़ और फेक जानकारी शेयर न करें.