SBI घर पर भी देता है बैंकिंग सुविधाएं, जानें डोरस्टेप सेवा की क्या है शर्तें
SBI : इसके न सिर्फ कई फायदे हैं, बल्कि ग्राहकों को कई तरह की परेशानी से राहत मिलती है. अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं तो आप इस सुविधा के लिए शाखा से संपर्क कर सकते हैं.
देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) घर पर भी बैंकिंग सुविधाएं यानी डोरस्टेप बैंकिंग ( DSB) सर्विसेस देता है. हालांकि यह सुविधा बुजुर्ग लोगों के लिए है. इसके न सिर्फ कई फायदे हैं, बल्कि ग्राहकों को कई तरह की परेशानी से राहत मिलती है. हालांकि यह सुविधा सभी शाखाओं में उपलब्ध नहीं हैं. अगर आप एसबीआई के कस्टमर हैं तो आप इस सुविधा के लिए शाखा से संपर्क कर सकते हैं. यह सुविधा लेने से आपका समय तो बचेगा ही, आपकी परेशानी भी कम हो जाएगी.
घर पर मिलती है ये सुविधाएं
एसबीआई डोरस्टेप सर्विस के तहत बैंक अपने ग्राहकों को कैश पिक अप करना, कैश पहुंचाना, चेक लेने आना, चेक के लिए भरा जाने वाला फॉर्म पिक अप करना, फॉर्म 15 एच पिकअप, टर्म डिपोजिट एडवाइस की डिलिवरी, जीवन प्रमाण पत्र और केवाईसी डॉक्यूमेंट भी पिकअप करने की सुविधा देता है.
कौन ले सकता है ये सुविधा
एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, जो व्यक्ति 70 साल से अधिक उम्र के हैं और अलग-अलग तरह से शरीर से अक्षम हैं या जो लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं (मेडिकल सर्टिफाइड होना जरूरी) और जिन्हें दिखाई नहीं देता हो, वह इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. डोरस्टेप सर्विस सुविधा वाली एसबीआई शाखा की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
(रॉयटर्स)
ये दस्तावेज होने जरूरी
एसबीआई की डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए फुल केवाईसी अनिवार्य है. इसके अलावा वैलिड मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ज हो. एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपका आपका ज्वाइंट बैंक अकाउंट दो लोगों द्वारा ऑपरेट किया जाता है तो आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी. साथ ही अकाउंट व्यक्तिगत होना चाहिए. ग्राहक का शाखा के 5 किलोमीटर के दायरे में घर का रजिस्टर्ड एड्रेस होना चाहिए.
कहां करें अप्लाई और शुल्क
इस सुविधा को पाने के लिए ग्राहक को अपनी शाखा में जाना होगा. आपको बता दें इसके तहत प्रतिदिन कैश ट्रांजेक्शन की सीमा 20000 रुपये है. इसमें घर पर जितनी बार गैर वित्तीय कारणों से बैंक का प्रतिनिधि जाता है तो ग्राहक को 60 रुपये +जीएसटी और वित्तीय कारणों से जाने पर 100+जीएसटी शुल्क के रूप में देना होता है. पैसे चेक से निकालने या पासबुक से निकालने की सुविधा होगी.