Fixed Deposit स्‍कीम पर आज भी तमाम लोगों का भरोसा है, यही वजह है कि देश के तमाम बैंकों में अलग-अलग टेन्‍योर के साथ कई तरह की डिपॉजिट स्‍कीम्‍स चलाई जाती हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑ‍फ इंडिया (State Bank of India) भी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाता है. इसमें से दो Special FDs ऐसी हैं जिनकी डेडलाइन 30 सितंबर तक है यानी अगर आपको इनमें निवेश करना है तो आपके पास सिर्फ 30 सितंबर तक का ही मौका है. जानिए एफडी पर निवेशकों का बंपर मुनाफा करवाने वाली इन स्‍कीम्‍स के बारे में-

अमृत कलश स्‍कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI की इन स्‍कीम्‍स में से एक है अमृत कलश स्‍कीम (SBI Amrit Kalash Scheme). ये एक एफडी स्‍कीम है, जो निवेशकों को जमा रकम पर बेहतर ब्‍याज का फायदा देती है. 12 अप्रैल, 2023 को लॉन्‍च की गई इस स्‍कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है. SBI की इस स्‍कीम में 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. इस स्‍कीम में आम नागरिकों को 7.10% और सीनियर सिटीजंस को 7.60% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. अधिकतम 2 करोड़ रुपए तक आप फिक्‍स करवा सकते हैं. 

आप अपनी सुविधा के अनुसार एफडी ब्याज पेमेंट तय कर सकते हैं. टेन्योर खत्म होने के बाद एफडी का पैसा अकाउंटहोल्डर के अकाउंट में डाल दिया जाता है. जो लोग छोटी अवधि के डिपॉजिट में बेहतर ब्‍याज दरों का फायदा लेना चाहते हैं, उनके लिए ये स्‍कीम काफी अच्‍छी है. फिलहाल इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है.

SBI 'वीकेयर' स्कीम 

दूसरी स्‍कीम है SBI WeCare. ये स्‍कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई थी. इसमें भी निवेश करने के लिए आपके पास थोड़ा ही समय बाकी है. इस स्‍कीम में भी निवेश की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. इस स्‍कीम में 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. कोविड के समय में वरिष्‍ठ नागरिकों के पैसे सुरक्षित रखने और उन्‍हें बेहतर ब्‍याज दरों का फायदा देने के मकसद से इस स्‍कीम को शुरू किया गया था. SBI की इस स्कीम में 7.50 फीसदी ब्याज दर देने की पेशकश की गई है.

कैसे करें निवेश

अगर आप भी एसबीआई की इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं. ऑनलाइन निवेश करने के लिए आप नेटबैंकिंग या SBI YONO ऐप की मदद ले सकते हैं. इसके अलावा आप SBI बैंक की किसी भी शाखा में जाकर भी इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं.