Multiple Savings Account: सेविंग्स अकाउंट रखना आपके लिए अच्छी बैंकिंग हैबिट है, लेकिन क्या कई सेविग्ंस अकाउंट रखना भी अच्छी आदत हो सकती है? आज जानेंगे कि मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट आपको किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं. सेविंग्स अकाउंट में पैसे सेव करना आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है. आपका पैसा यहां सुरक्षित रहता है, और जरूरत पड़ने पर आ इसे लिक्विडेट भी करा सकते हैं. सुरक्षा की बात छोड़ दें तो और दूसरे इन्वेस्टमेंट टूल ऐसे शायद ही हों, जहां जरूरत पड़ने पर अपना पैसा आप लिक्विडेट करा लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो आइए देखते हैं कि आपको मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट रखना चाहिए या नहीं, अगर हां तो इससे आपको क्या-क्या फायदा होगा.

पहले ये बता दें कि आप भारत में आराम से अलग-अलग बैंकों के साथ कई सेविंग्स अकाउंट खोल सकते हैं. इसपर कोई लिमिट नहीं है कि आप कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं. हां लेकिन इतनी समझदारी जरूर दिखाएं कि उतने ही सेविंग्स अकाउंट खुलवाएं जितना आपसे मैनेज हो पाए.

क्या हैं मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट के फायदे

1. फाइनेंशियल गोल्स मैनेज करना आसान

मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट रखने पर आप अपने फाइनेंशियल गोल्स को कई हिस्सों में बांट सकते हैं और सेविंग्स के साथ स्पेंडिंग में बैलेंस बनाकर चल सकते हैं. आपके परिवार के खर्चे, आपके अपने खर्चे या फिर बच्चों के भविष्य के लिए बचत को लेकर अगर आप अलग-अलग अकाउंट रखते हैं तो आपके लिए अपने अकाउंट के साथ-साथ अपने गोल्स को भी मैनेज करना आसान हो जाएगा. साथ ही आप अपने सेविंग्स में से खर्च करने से बच जाएंगे.

2. इमरजेंसी में काम आएंगे अलग-अलग अकाउंट

मान लीजिए कि आपके पास दो सेविंग्स अकाउंट हैं. आपके एक अकाउंट के डेबिट कार्ड पर विदड्रॉल लिमिट हो, तो ऐसे में आप दूसरे अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इमरजेंसी सिचुएशन में आपको इस ऑप्शन के होने से राहत महसूस होगी.

3. अलग-अलग इंटरेस्ट रेट

बैंक आपको सेविंग्स अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं. यह रेट बहुत ज्यादा नहीं होता लेकिन वक्त के साथ-साथ इसपर आपको अच्छा ब्याज मिल सकता है. आप अलग-अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट का फायदा उठा सकते हैं.

4. अलग-अलग फीचर्स का फायदा

अलग-अलग सेविंग्स अकाउंट होने का मतलब है कि आप कई तरह के अलग-अलग फीचर्स का एक्सेस भी मिलता है. कुछ बैंक आपको हाई विदड्रॉल लिमिट के साथ डेबिट कार्ड देते हैं. कुछ रिवॉर्ड पॉइंट, एक्सक्लूसिव कैशबैक, जीरो ट्रांजैक्शन कॉस्ट जैसे फीचर्स भी देते हैं, जिससे कि आप बैंकिंग में कई तरह के फायदे पा सकते हैं.

तो यह साफ है कि आप अगर स्मार्ट बैंकिंग करना चाहते हैं साथ ही अपने फाइनेंशियल गोल्स भी मैनेज करना चाहते हैं तो मल्टीपल सेविंग्स अकाउंट रखना आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है.