Saving Accounts Interest Rate: फरवरी से बदल गईं इन बचत खातों की ब्याज दरें, चेक करें नए रेट्स
Saving Accounts Interest Rate: पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक सहित देश के बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने इस माह बचत खाते की ब्याज दरों में बदलाव किया है.
Saving Accounts Interest Rate: फरवरी महीने में सरकारी के साथ प्राइवेट बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. इसमें पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और देश का बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी शामिल हैं. अगर आप भी इन बैंकों में अकाउंट खुलवाने का सोच रहे हैं, या फिर आपका खाता पहले से ही इन बैंक में है तो आइए जानते हैं ब्याज दरों में कितना हुआ है बदलाव.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
भारत के प्राइवेट लेंदेर्स HDFC बैंक के खाताधारकों के लिए ये अच्छी खबर है. बैंक ने बचत खातों के इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की है. हालांकि बैंक ने कहा कि ब्याज का कैलकुलेशन अकाउंट होल्डर के खाते में डेली बैलेंस पर किया जाएगा. लेकिन इसका भुगतान तिमाही आधार पर किया जाएगा. HDFC बैंक 50 लाख रुपए से कम बैलेंस वाले सेविंग अकाउंट पर 3 प्रतिशत, 50 लाख रुपए से अधिक और 1,000 करोड़ रुपए से कम बैलेंस पर बैंक 3.50 प्रतिशत इंटरेस्ट देगा. वहीं 1,000 करोड़ रुपए से भी अधिक बैलेंस पर ब्याज डर 4.50 प्रतिशत होगी. एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दरें घरेलू, NRO और NRE बचत खातों पर लागू होती हैं. नई दरें 2 फरवरी से लागू हो गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank- PSB)
Punjab & Sind Bank ने भी 1 फरवरी से बचत बैंक जमा पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 1 फरवरी से लागू हो गई हैं. इसमें 10 करोड़ रुपए से कम के बचत खाते के बैलेंस पर 3% ब्याज दर की पेशकाश की गई है. वहीं 10 करोड़ रुपए और उससे अधिक के बैलेंस अमाउंट पर दर को संशोधित कर 3.20% कर दिया गया है. ये दरें घरेलू, NRO और NRE बचत खातों पर लागू होती हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
सार्वजानिक क्षेत्र के लेंडर बैंक Punjab National Bank ने घरेलू और NRE बचत खातों पर ब्याज दरों में 5 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. साथ ही बैंक ने बचत खाते में 10 लाख रुपए के बैलेंस पर 2.80% की ब्याज दर राखी थी जो अब घटकर 2.75% हो गई है. 10 लाख रुपए से 500 करोड़ रुपए से कम बैलेंस तक के लिए PNB ने 2.85% ब्याज दर की पेशकश की थी, जिसे फरवरी 2022 में संशोधित कर 2.80% कर दिया गया है. सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस में 500 करोड़ रुपए और उससे अधिक पर 3.25 % ब्याज दर की पेशकश करेगा.
RBL बैंक की FD, RD और सेविंग बैंक डिपॉजिट रेट में बदलाव
आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने बचत खातों, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार नई दरें 3 फरवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं. 3 फरवरी 2022 से बैंक 7-14 दिनों में परिपक्व होने वाली 3 करोड़ रुपए से कम की जमा राशि पर 3.25% ब्याज दर देगा. 15 से 45 दिन पर 3.75% और 46दिन से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमाओं पर अब 4% ब्याज मिलेगा. 91दिनों से 180 दिनों पर 4.50% और 181 दिनों से 240 दिनों में मैच्योर होने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5% ब्याज मिलेगा.