RuPay Festival Carnival: रुपे कार्ड से इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने पर मिलेगा बड़ा डिस्काउंट, जानें ऑफर से जुड़ी जरूरी बातें
RuPay Festival Carnival: फेस्टिवल सीजन को देखते हुए भारत की फाइनेंस और पेमेंट सर्विसेज कंपनी RuPay अपने ग्राहकों के लिए रुपे फेस्टिवल कार्निवल ऑफर चला रही है. इस ऑफर के तहत रुपे अपने ग्राहकों को अलग-अलग ब्रैंड्स पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है. अगर आपके पास भी RuPay का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप भी इस शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
RuPay Festival Carnival: फेस्टिवल सीजन को देखते हुए भारत की फाइनेंस और पेमेंट सर्विसेज कंपनी RuPay अपने ग्राहकों के लिए रुपे फेस्टिवल कार्निवल ऑफर चला रही है. इस ऑफर के तहत रुपे अपने ग्राहकों को अलग-अलग ब्रैंड्स पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है. अगर आपके पास भी RuPay का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है तो आप भी इस शानदार ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. रुपे का ये फेस्टिवल कार्निवल ऑफर क्रोमा (Croma) स्टोर की वेबसाइट के लिए भी चल रहा है. अगर आप क्रोमा की वेबसाइट croma.com से कोई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदते हैं और रुपे के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 10 पर्सेंट तक (अधिकतम 500 रुपये) का डिस्काउंट मिल सकता है.
एक ऑफर के साथ किसी दूसरे ऑफर का लाभ नहीं उठा सकते ग्राहक
रुपे ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ऑफर को लेकर तमाम जानकारियां शेयर की हैं. हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं. नियम और शर्तों के अनुसार ऑफर के तहत आपको 10 प्रतिशत तक या अधिकतम 500 रुपये तक का ही डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर सिर्फ क्रोमा की वेबसाइट के लिए ही मान्य होगा. रुपे कार्ड का ये ऑफर स्मार्टफोन की खरीदारी पर लागू नहीं है. ग्राहकों को इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि वे इस ऑफर के साथ किसी दूसरे ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2022 है.
ऑफर का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल करना होगा ये कूपन कोड
क्रोमा की वेबसाइट से इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पेमेंट करते समय CRMARUPAY5H कोड का इस्तेमाल करना होगा. एक ग्राहक एक बार में सिर्फ एक कूपन या वाउचर का ही इस्तेमाल कर सकता है. रुपे के कस्टमर्स इस ऑफर के तहत कूपन की वैल्यू का कोई रिफंड, रिप्लेसमेंट या कैश बैक प्राप्त नहीं कर सकते हैं. ग्राहक ध्यान रखें कि स्टॉक, पेमेंट, ऑर्डर कैंसेलेशन, रिटर्न, डैमेज प्रोडक्ट डिलीवरी जैसी किसी भी परिस्थितियों में वाउचर का अमाउंट रिफंड नहीं होगा.