RuPay Card का जबरदस्त ऑफर, विदेशों में लेनदेन पर 16,000 रुपये तक का कैशबैक
ग्राहक एक महीने में चार बार रुपे इंटरनेशनल कार्ड (Rupay International Card) का इस्तेमाल कर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में लोगों को जहां पैसों के लेनदेन में आसानी हुई है, वहीं इसका इस्तेमाल करने वालों को फायदा भी खूब हो रहा है. तमाम कंपनियां कार्ड से पेमेंट करने पर शानदार कैशबैक दे रही हैं. इस कड़ी में RuPay Card ने अब तक का सबसे शानदार ऑफर लॉन्च किया है.
घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रुपे अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों को कुछ चुनिंदा देशों में लेनदेन पर 40 प्रतिशत तक कैशबैक (Cash back Offer) देगी. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यह जानकारी दी.
एनपीसीआई ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को रुपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.
रुपे इंटरनेशनल कार्ड..जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब.. के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को रुपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत अधिक कैशबैक मिल सकेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ग्राहक एक महीने में चार बार रुपे इंटरनेशनल कार्ड (Rupay International Card) का इस्तेमाल कर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं. उनके पास एक महीने में 16,000 रुपये तक कैशबैक पाने का अवसर होगा.