आपके पास है 'Rupay Card' तो आसान होगी बैंकिंग, इससे बढ़ेगा लेनदेन
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से ‘रूपे कार्ड’ (Rupay Card) को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने National Payments Corporation of India (NPCI) को देश के एक बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाने को भी कहा.
वित्त मंत्री ने बैंकों को रुपे कार्ड को प्रमोट करने के लिए कहा (फोटो -प्रतिकात्मक )
वित्त मंत्री ने बैंकों को रुपे कार्ड को प्रमोट करने के लिए कहा (फोटो -प्रतिकात्मक )
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से ‘रूपे कार्ड’ (Rupay Card) को बढ़ावा देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने National Payments Corporation of India (NPCI) को देश के एक बड़े ब्रांड के तौर पर स्थापित करने के लिए कदम उठाए जाने को भी कहा. वित्त मंत्री ने बैंकों से यूपीआई (Unified Payment Interface) को बढ़ावा देने के साथ डिजिटल पेमेंट को बढ़ाने और गैर डिजिटल पेमेंट को कम करने को कहा.
भारतीय बैंक संघ (IBA) की 73वीं Annual general meeting में बोलते हुए वित्त मंत्री ने बैंकों को सभी बैंक खातों को ग्राहकों के आधार नम्बर से जोड़ने का काम दिसंबर तक पूरा करने की बात कही है. अगर किसी कारण दिसंबर तक पूरा नहीं हो पाता है तो इसे 31 मार्च, 2021 तक पूरा करना ही होगा. कोरोना वायरस महमारी को ध्यान में रखते हुए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात कही गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि RuPay Card का इस्तेमाल दुनिया भर में हो रहा है, ऐसे में इसके अलावा कोई अन्य कार्ड देने का मतलब नहीं बनता.
National Payments Corporation of India (NPCI) ने RuPay Card जारी किया है. रिजर्व बैंक और आईबीए की पहल से बनाया गया एनपीसीआई देश में रीटेल पेमेंट और सेटेलमेंट सिस्टम का का शीर्ष संगठन है. वित्त मंत्री ने कहा कि ‘‘जब रूपे कार्ड ग्लोबल हो गया है, तब ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारतीयों को रूपे कार्ड के अलावा कोई और कार्ड दिया जाना चाहिए. ऐसे में रूपे कोर्ड को बढ़ावा देना होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत अभियान को जोर-शोर से बढ़ावा दे रही है. ऐसे में रुपे कार्ड को भी भारतीय उत्पाद के तौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. वित्त मंत्री ने UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित भुगतान को अपनाने पर भी जोर दिया. वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यूपीआई हमारे सभी बैंकों में आम बोलचाल का शब्द होना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
NPCI द्वारा डेवलप किए गए UPI सिस्टम के जरिए मोबाइल फोन से एक बैंक खाते से दूसरे खाते में तुरंत पैसे ट्रांस्फर किए जा सकते हैं. सीतारमण ने कहा कि प्रत्येक खाता 31 मार्च, 2021 तक आधार से जुड़ना चाहिए. बैंक अकाउंट से PAN नम्बर को जोड़े जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
01:30 PM IST