नेट बैंकिंग करने वालों के लिए खुशखबरी! RTGS से अब सुबह 7 बजे से करें पैसा ट्रांसफर
आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के समय में बदलाव कर दिया है. अब कस्टमर्स को ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा समय मिलेगा.
इंटरनेट बैंकिंग नियमों को आसान बनाने के लिए आरबीआई लगातार बदलाव कर रहा है. पहले मनी ट्रांसफर सर्विस NEFT और RTGS से पैसे ट्रांसफर करने पर चार्ज खत्म किया था. फिर दिसंबर से NEFT को 24 घंटे शुरू करने के ऐलान किया था. अब एक और बदलाव से आरबीआई ने बैंकिंग कस्टमर्स को बड़ी राहत दी है. आरबीआई ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के समय में बदलाव कर दिया है. अब कस्टमर्स को ट्रांजेक्शन के लिए ज्यादा समय मिलेगा.
RTGS का समय बढ़ाया गया
आरबीआई ने RTGS सिस्टम का समय बढ़ा दिया है. अब सुबह 8 बजे के बजाय 7 बजे से RTGS शुरू होगा. नई सर्विस 26 अगस्त 2019 से लागू होगी. आपको बता दें कि RTGS ट्रांजेक्शन (इंटरनेट बैंकिंग से पैसों का लेन-देन) रियल टाइम बेसिस पर होती है. आरटीजीएस का इस्तेमाल बड़े अमाउंट के ट्रांजेक्शन के लिए होता है. ट्रांजेक्शन करते ही दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. दूसरे-चौथे शनिवार को बैंक की छुट्टी के साथ-साथ ये सर्विस बंद रहती है. वहीं, रविवार और बैंक की जब-जब छुट्टी होती है ये सर्विस बंद रहती है.
RTGS से कितना अमाउंट कर सकते हैं ट्रांसफर
आरटीजीएस (RTGS) से कम से कम 2 लाख रुपए या उससे ज्यादा की रकम ट्रांसफर की जाती है. इसकी कोई अधिकतम लिमिट नहीं है. हालांकि, इसके लिए खास समय निश्चित है. रिजर्व बैंक (RBI) ने आरटीजीएस ट्रांसफर की टाइमिंग में डेढ़ घंटा बढ़ाया है.
RTGS की नई टाइमिंग
RTGS की टाइमिंग अभी तक सुबह 8 बजे से थी, इसे अब सुबह 7 बजे से शुरू किया गया है. फिलहाल, ग्राहकों के लिए RTGS के लिए शाम 6 बजे तक का वक्त मिलता था. वहीं इंटर-बैंक ट्रांजेक्शन की टाइमिंग सुबह 8 बजे से शाम 7.45 बजे तक होती है. नए आदेश के बाद अब RTGS सुबह 7 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. इसके अलावा इंटर बैंक ट्रांजेक्शन टाइमिंग भी सुबह 7 से शाम 7.45 बजे तक होगी.
डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोमोट करने के लिए इसी महीने की शुरुआत में आरबीआई ने 24 घंटे फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था. दिसंबर 2019 से NEFT के जरिए 24 घंटे पैसे ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी. फिलहाल, NEFT सुबह 8 से शाम 7 तक के लिए लागू रहती है. दूसरे, चौथे शनिवार और बैंकों की छुट्टी के दिन NEFT की सेवा बंद रहती है. NEFT का इस्तेमाल 2 लाख रुपए तक की ट्रांजेक्शन के लिए किया जाता है.