ICICI Bank Credit Card offer: अगर आप कैनन (Canon) ब्रांड के कैमरे और दूसरे प्रॉडक्ट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप इस महीने इसे सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) कैनन के प्रॉडक्ट पर 10000 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है. इस ऑफर में बैंक कस्टमर को credit card EMI facility  के तहत इन प्रॉडक्ट की खरीदारी करनी होगी. इन प्रॉडक्ट की खरीदारी के लिए आपको चुनिंदा स्टोर पर जाना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में क्या है खास

बैंक की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में अधिकतम 10 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा जो 10000 रुपये तक हो सकता है. ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ कैनन के प्रॉडक्ट पर ही मिलेगा. सिर्फ क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर ही यह ऑफर वैलिड है. इस ऑफर में ईएमआई की अवधि 3,6,9,12,18 और 24 महीने की होगी. बता दें, इस ऑफर में प्रति कार्ड एक ट्रांजेक्शन ही वैलिड होगा. साथ ही चुनिंदा स्टोर पर आपको क्रेडिट कार्ज को Pinelabs/Plutus POS टर्मिनल पर ही स्वैप कराना होगा.  

ऑफर का फायदा कैसे लें

इस ऑफर में कैशबैक का फायदा लेने के लिए किसी पार्टिसिपेटिंग स्टोर पर विजिट करना होगा. यहां अपनी पसंद के कैनन का कोई प्रॉडक्ट खरीदें और प्रॉडक्ट का बिल पेमेंट ईएमआई ऑप्शन के तहत आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड (ICICI Bank Credit Card) से करें.

इन बातों का ध्यान रखें

कैशबैक अमाउंट 90 दिनों के भीतर कार्ड होल्डर के कार्ड अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. कैशबैक तभी ऑफर किया जाएगा जब यह चार्ज स्लिप पर लिखा होगा. अगर स्लिप पर कोई कैशबैक नहीं लिखा होगा तो कार्ड होल्डर को इसका फायदा नहीं मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बैंक की तरफ से जारी ICICI Bank VISA/Mastercard और ICICI Bank American Express Credit Card  इस ऑफर में वैलिड होंगे. इसमें ईएमआई कार्ड, कॉर्पोरेट कार्ड या बिजनेस कार्ड वैलिड नहीं है.