करेंसी और बैंक नोट से नहीं बदलेगी महात्मा गांधी की तस्वीर, RBI ने बताया ऐसी खबरों को 'झूठा'
Indian Currency or Banknote Picture: भारतीय करेंसी या नोट पर महात्मा गंधा जी की जगह कुछ महापुरुषों की फोटो देखने को मिल सकती है वाली खबर झूठी है. RBI ने इस खबर को झूठा ठहराया है.
Indian Currency or Banknote Picture: करेंसी (Currency) या बैंकनोट्स (Banknotes) पर अब तक महात्मा गांधी जी की ही तस्वीर छपती आ रही है. लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि भारतीय करेंसी या नोट पर गुरुदेव के नाम प्रसिद्ध रवींद्र नाथ टैगोर और मिसाइल मैन कहे जाने वाले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की फोटो भी देखने को मिल सकती है. लेकिन इन खबरों को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने खारिज कर दिया है. बैंक का कहना है कि करेंसी नोट पर कोई फोटो नहीं बदलेगी.
नहीं बदलेगी करेंसी या बैंकनोट्स में तस्वीर
RBI ने कहा कि, 'कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि आरबीआई अपनी करेंसी और नोट्स में महात्मा गांधी की फोटो की बजाय कुछ महापुरुषों की फोटो लगाने जा रहा है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है, RBI ने इस तरह से प्रपोजल को पास नहीं किया है.'
हाल ही में आई थी ये खबर
हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि महात्मा गांधी के अलावा दूसरे महापुरुषों की फोटो वाले नोट आएंगे. (एपीजे अब्दुल कलाम और रबीन्द्रनाथ टैगोर के फोटो वाले नोट लाने की खबरें आईं थीं)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें