RBI को मिला 'शहंशाह' का साथ, अब डिजिटल चालबाजों के चंगुल से आपको बचाएंगे Big B
पब्लिक अवेयरनेस इनिशिएटिव के जरिए भारत का सेंट्रल बैंक RBI बैंक ग्राहकों को सुरक्षित लेनदेन के तरीकों से अवगत कराता है.
डिजिटल फ्रॉड और बैंक ग्राहकों के साथ होने वाली धोखाधड़ी से अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बचाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reservce Bank of India) को अब बॉलीवुड के शहंशाह का साथ मिला है. बॉलीवुड के मेगास्टार Big B अब बैंक ग्राहकों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करते दिखाई देंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए 'बिग बी' के साथ करार किया है.
पब्लिक अवेयरनेस इनिशिएटिव के जरिए भारत का सेंट्रल बैंक RBI बैंक ग्राहकों को सुरक्षित लेनदेन के तरीकों से अवगत कराता है. ग्राहकों को बताया जाता है कि लेनदेन करते समय उन्हें क्या करना चाहिए और किन चीजों से बचना चाहिए. इसके लिए पहले भी कई क्रिकेटर्स के साथ कार्यक्रम चलता रहा है. लेकिन, अब रिजर्व बैंक ने अमिताभ बच्चन को इस कैंपेन से जोड़ा है.
अमिताभ बच्चन का पहला संदेश
RBI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के अलावा सेंट्रल बैंक का एक और ट्विटर अकाउंट 'RBI Says' है. इस ट्विटर हैंडल के जरिए RBI ने एक संदेश ग्राहकों को दिया है. इसमें बिग बी यानी अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन कहते दिख रहे हैं- जागरूक की लागत कम होती है, पर बेखबरी की कीमत हो सकती है आपकी गाढ़ी कमाई. इसका मतलब यही है कि अगर जानकारी का अभाव रहेगा तो आप चालबाजों के चंगुल में फंस सकते हैं.
RBI एक साल से चला रहा अभियान
बैंकिंग रेगुलेटर RBI पिछले एक साल से पैसों को सुरक्षित रखने और बैंक ग्राहकों को जागरुक करने के लिए यह अभियान चला रहा है. RBI का मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस बात को पहुंचाया जा सकेगा कि उन्हें अपना पैसा कैसे सुरक्षित रखना है. RBI इन संदेशों को बार-बार दोहराता है, लोग अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को नहीं भूलें.
अमिताभ पहले भी करते रहे हैं कैंपेन
रिजर्व बैंक ने इस साल अप्रैल में इसी नाम से एक फेसबुक पेज भी शुरू किया था. अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के दौरान डिजिटल बैंकिंग का प्रचार किया था. इसमें वह लोगों से यह कहते दिखे थे कि वे डिजिटल भुगतान अपनाएं और सुरक्षित रहें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सबसे लोकप्रिय RBI का ट्विटर
सबसे खास बात है कि ट्विटर हैंडल के मामले में RBI सबसे लोकप्रिय है. RBI के ट्विटर फालोअर्स की संख्या अमेरिका के फेडरल रिजर्व और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के मुकाबले कहीं ज्यादा है. ट्विटर पर रिजर्व बैंक के फालोअर्स की संख्या 9.66 लाख है. वहीं, फेडरल रिजर्व के फालोअर्स की संख्या 6.64 लाख और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के फालोअर्स की संख्या 5.81 लाख है.