RBI MPC: अगले वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की छह बैठकें होंगी. पहली बैठक छह से आठ अप्रैल को होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली यह समिति (RBI MPC) दरें तय करती हैं. वह मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर विचार-विमर्श के बाद द्विमासिक मौद्रिक नीति (bi-monthly monetary policy) की घोषणा करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

6 अप्रैल से शुरू होगी पहल बैठक

इस बाबत केंद्रीय बैंक ने बुधवार को जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके मुताबिक 2022-23 के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति को लेकर विचार-विमर्श छह से आठ अप्रैल के बीच होगा. दूसरी बैठक छह से आठ जून को होगी.

कार्यक्रम के मुताबिक, तीसरी, चौथी और पांचवी बैठकें क्रमश: दो से चार अगस्त, 28-30 सितंबर और 5-7 दिसंबर के बीच होंगी. समिति की छठी बैठक छह से आठ फरवरी-2023 को होगी.

कौन होता है एमपीसी का सदस्य

गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधियों के अलावा तीन बाहरी सदस्य होते हैं.