SBI के ग्राहक जल्द करें ये काम नहीं तो बंद हो जाएगा आपका खाता, बैंक ने जारी की सूचना
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग करते हैं जो जल्द से जल्द अपना मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर कराएं. निर्धारित समय में मोबाइल नम्बर रजिस्टर न कराने पर बंद हो सकता है खाता.
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं और आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का प्रयोग करते हैं जो जल्द से जल्द अपना मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर कराएं. बैंक ने महीने मे अंत तक अपने इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों से बैंक में मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराने को कहा है. इन सभी ग्राहकों को 30 नवम्बर को अपना मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर कराना होगा.
बंद हो सकता है आपका खाता
यदि निर्धारित समय सीमा के अंदर आप अपना मोबाइल नम्बर बैंक में रजिस्टर नहीं कराते हैं तो बैंक की ओर से आपका बैंक खाता 01 दिसम्बर से बंद किया जा सकता है. ऐसे में आप अपने खाते से किसी तरह का लेन देन नहीं कर सकेंगे. मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराने के संबंध में बैंक ने अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध कराई है. बैंक की ओर से कहा गया है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के तहत यदि आप बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा का प्रयोग करते हैं तो आपको बैंक में अपना मोबाइल नम्बर दर्ज कराना अनिवार्य है.
रिजर्व बैंक ने जारी किए थे निर्देश
गौरतलब है कि रिजर्ब बैंक ने कुछ समय पहले सभी कॉमर्शियल बैंकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे जिसमें कहा गया था कि बैंक इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करने वाले ग्राहकों को अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर कराने को कहें ताकि किसी भी इलेक्ट्रानिक लेनदेन पर उन्हें एसएमएस के जरिए अलर्ट भेजा जा सके.