पिछले दिनों सरकार ने किए कई बड़े ऐलानों से इकोनॉमी स्पीड पकड़ रही है. देश में फेस्टिव सीजन (Festive Season) शुरू हो गया है और बाजार गुलजार हो रहे हैं. मार्केट की रौनक बनी रहे, इसके लिए इस हफ्ते कुछ और बड़े ऐलान हो सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) शुक्रवार को अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. माना जा रहा है कि आरबीआई (RBI) एक फिर ब्याज दरों (Repo Rate) में कटौती कर लोगों को लोन के बोझ से कुछ राहत दे सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक होने जा रही है. 3 दिन चलने वाली यह बैठक शुक्रवार, 4 अक्टूबर को खत्म होगी और बैठक के अंतिम दिन आरबीआई एमपीसी के फैसलों (Monetary policy) को मीडिया के सामने रखेगा. 

मार्केट एक्सपर्ट की राय है कि इस बार भी आरबीआई अपनी नीतिगत दरों में एक बार और कटौती कर सकता है. अगर केंद्रीय बैंक (Central Bank) रेपो रेट में कटौती की घोषणा करता है तो यह उन लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट (Diwali Gift) होगा जिन्होंने मकान, ऑटो या फिर किसी और काम के लिए बैंकों से लोन लिए हुए हैं. आरबीआई (RBI) के इस फैसले से उनके लोन (Bank Loan) की किस्त में कमी आ सकती है.

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

हो चुकी है 4 बार कटौती 

इस साल जनवरी से अबतक रिजर्व बैंक अपनी ब्याज दरों में 4 बार कटौती कर चुका है. रेपो रेट में कुल 1.10 फीसदी की कमी की जा चुकी है. अगस्त महीने में हुई पिछली मौद्रिक समीक्षा में रिजर्व बैंक ने रेपो दर को 0.35 फीसदी घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया था.

हो सकती है इतनी कटौती

जानकारों का कहना है कि शीर्ष बैंक रेपो रेट में कटौती कर इसे 5.25 फीसदी के स्तर पर ला सकता है. कुछ लोगों कहते हैं कि रेपो रेट को 5.15 के स्तर पर भी लाया जा सकता है.