भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक अलर्ट लिस्ट (Alert List) जारी की है. इसमें केंद्रीय बैंक ने उन ऑर्गेनाइजेशन की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें फेमा (FEMA) यानी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत फॉरेन एक्सचेंज ट्रेडिंग की इजाजत नहीं है. इसका मतलब हुआ कि ये प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग के जरिए ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) करते हैं तो आपको 75 अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की ये लिस्ट जरूर देखनी चाहिए.

पहले जानिए क्या होती है अलर्ट लिस्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से समय-समय पर अलर्ट लिस्ट जारी की जाती है, जिसके जरिए लोगों को कुछ प्लेटफॉर्म्स के बारे में अलर्ट किया जाता है. इस लिस्ट में उन प्लेटफॉर्म को शामिल किया जाता है, जो नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं या फिर उनके लिए बने नियमों का पालन नहीं कर रहे होते हैं. ऐसे में अलर्ट लिस्ट के जरिए केंद्रीय बैंक लोगों को सचेत करने का काम करता है, ताकि किसी का नुकसान ना हो.

हालांकि, इस लिस्ट को देखते वक्त आपको ये बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए कि अगर कोई ऑर्गेनाइजेशन इस लिस्ट में नहीं है तो उसे आरबीआई की ऑथराइजेशन मिली हुई है. अगर आपको ऑथराइज ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट देखनी है तो उसके लिए आरबीआई की तरफ से जारी उन ऑर्गेनाइजेशन की लिस्ट देखनी चाहिए, जिन्हें आरबीआई ने ऑथराइज किया हुआ होता है.

ये रही 75 अनऑथराइज फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट

  नाम वेबसाइट
1 Alpari https://alpari.com
2 Anyfx https://anyfx.in
3 Ava Trade https://www.avatrade.com
4 Binomo https://binomoidr.com/in
5 eToro https://www.etoro.com
6 Exness https://www.exness.com
7 Expert Option https://expertoption.com
8 FBS https://fbs.com
9 FinFxPro https://finfxpro.com
10 Forex.com https://www.forex.com
11 Forex4money https://www.forex4money.com
12 Foxorex https://foxorex.com
13 FTMO https://ftmo.com/en
14 FVP Trade https://fvpt-uk.com
15 FXPrimus https://fxprimus.com
16 FX Street https://www.fxstreet.com
17 FXCM https://www.fxcm.com
18 FxNice https://fx-nice.net
19 FXTM https://www.forextime.com
20 HotForex https://www.hotforex.com
21 ibell Markets https://ibellmarkets.com
22 IC Markets https://www.icmarkets.com
23 iFOREX https://www.iforex.in
24 IG Markets https://www.ig.com
25 IQ Option https://iq-option.com
26 NTS Forex Trading https://ntstradingrobot.com
27 OctaFX https://octaindia.net
https://hi.octafx.com
https://www.octafx.com
28 Olymp Trade https://olymptrade.com
29 TD Ameritrade https://www.tdameritrade.com
30 TP Global FX https://www.tpglobalfx.com
31 Trade Sight FX https://tradesightfx.co.in
32 Urban Forex https://www.urbanforex.com
33 XM https://www.xm.com
34 XTB https://www.xtb.com
35 Quotex https://quotex.com
36 FX Western https://www.fxwestern.com
37 Pocket Option https://pocketoption.com
38 Tickmill https://www.tickmill.com
39 Cabana Capitals https://www.cabanacapitals.com
40 Vantage Markets https://www.vantagemarkets.com
41 VT Markets https://www.vtmarkets.com
42 Iron Fx https://www.ironfx.com
43 Infinox https://www.infinox.com
44 BD Swiss https://global.bdswiss.com
45 FP Markets https://www.fpmarkets.com
46 MetaTrader 4 https://www.metatrader4.com
47 MetaTrader 5 https://www.metatrader5.com
48 Pepperstone https://pepperstone.com
49 QFX Markets https://qfxmarkets.com/
50 2WinTrade https://www.2wintrade.com/
51 Guru Trade7 Limited https://www.gurutrade7.com/
52 Bric Trade https://www.brictrade.com/
53 Rubik Trade https://www.rubiktrade.com/
54 Dream Trade Mobile Application
55 Mini Trade Mobile Application
56 Trust Trade Mobile Application
57 Admiral Market https://admiralmarkets.com
58 BlackBull https://blackbull.com
59 Easy Markets https://www.easymarkets.com
60 Enclave FX https://enclavefx.com
61 Finowiz Fintech Limited https://finowiz.com
62 FX SmartBull https://www.fxsmartbull.com
63 Fx Tray Market https://www.fxtray.com
64 Forex4you https://www.forex4you.com
65 GoDo FX https://www.godofx.com
66 Growing Capital Services Ltd. https://www.growingcapital.uk
67 HF Markets https://www.hfm.com
68 HYCM Capital Markets https://hycm.com
69 JGCFX https://jgcfx.com
70 Just Markets https://justmarkets.com
71 PU Prime https://in.puprime.com
72 Real Gold Capital Ltd. https://www.realgoldcapitals.com
73 TNFX https://tnfx.co
74 Ya Markets https://www.yamarkets.com
75 Gate Trade Mobile Application

नजरअंदाज किया तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

अगर आप अनऑथराइज प्लेटफॉर्म्स की लिस्ट देखे बिना कोई फॉरेक्स ट्रांजेक्शन करते हैं तो इससे आपको भी कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. पिछले कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें फॉरेक्स स्कैम हुए हैं. इनमें देखा गया कि कुछ ठगों ने लोगों को तगड़े रिटर्न का वादा करते हुए उन्हें अपने जाल में फंसाया.

ग्राहकों को रेगुलेटर की तरफ से ऐसी कई वॉर्निंग दी जा चुकी हैं कि ऐसे किसी भी प्लेटफॉर्म पर फॉरेक्स ट्रेडिंग ना करें जो ऑथराइज नहीं है. इसके बावजूद कई बार लोग तगड़े रिटर्न के लालच में फंसकर किसी अनऑथराइज प्लेटफॉर्म के जरिए फॉरेक्स ट्रेडिंग कर लेते हैं और फिर बाद में उन्हें परेशान होना पड़ता है.

कैसे देखें ऑथराइज प्लेटफॉर्म की लिस्ट?

भारतीय रिजर्व बैंक ने 75 अनऑथराइज फॉरेक्स ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की लिस्ट https://rbi.org.in/scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=4235 प्रेस रिलीज के जरिए जारी की है. अगर आप भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से ऑथराइज प्लेटफॉर्म की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप https://rbi.org.in/scripts/category.aspx इस लिंक के जरिए लिस्ट देख सकते हैं.