रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर का कार्यकाल बढ़ाने की छूट देने से इनकार कर दिया है और निजी क्षेत्र के इस बैंक को आगामी एक फरवरी तक नया प्रमुख नियुक्त करने का निर्देश दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यस बैंक के निदेशक मंडल ने 31 जनवरी, 2019 के बाद कपूर को कम-से-कम तीन महीने का सेवा विस्तार देने का आग्रह किया था. 

बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा है, “भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से कहा है कि एक फरवरी, 2019 तक यस बैंक के एमडी और सीईओ राणा कपूर के उत्तराधिकारी की नियुक्ति हो जानी चाहिए.” 

आरबीआई ने इससे पहले बैंक के प्रवर्तकों में से एक कपूर के कार्यकाल को छोटा करते हुए 31 जनवरी, 2019 तक सीमित कर दिया था. केंद्रीय बैंक ने यस बैंक को राणा के स्थान पर नये प्रमुख की तलाश करने को कहा था.

बंबई शेयर बाजार में यस बैंक का शेयर आज 6.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 231.75 अंक पर बंद हुआ.