RBI ने दिया बैंक कर्मचारियों को तोहफा, Bank Family Pension रिवाइज कर हर महीने बढ़ाकर देगा पेंशन
Bank Family Pension: RBI ये राहत भारतीय बैंक संघ (IBA) की रिक्वेस्ट के बाद दी. बैंकों को Family Pension में अमेंडमेंट के कारण एडिशनल लायबिलिटी का 2021-22 से शुरू होने वाले 5 सालों में रिवीजन करने की परमिशन दे दी है
Bank Family Pension: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक कर्मचारियों को एक खास तोहफा दिया है. RBI ने आईबीए की रिक्वेस्ट के बाद, बैंकों को Family Pension में अमेंडमेंट के कारण एडिशनल लायबिलिटी का 2021-22 से शुरू होने वाले 5 सालों में रिवीजन करने की परमिशन दे दी है. आरबीआई (RBI) ने कहा कि बैंकों को इस संबंध में फाइनेंशियल स्टेटमेंट (Financial Statement) के लिए अपनाई जाने वाली अकाउंटिंग पॉलिसी का खुलासा करना होगा.
दरअसल ये छूट भारतीय बैंक संघ (Indian Banks Association) के रिक्वेस्ट के बाद दी गई. इसमें बताया गया है कि कुछ बैंकों के लिए एक साल में फैमिली पेंशन में संशोधन के संबंध में बड़ी मात्रा में लायबिलिटी का इंतजाम करना मुश्किल होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नियमों में किया गया अमेंडमेंट
बैंकों के कर्मचारियों की Family Pension को 11 नवंबर, 2020 के 11वें द्विपक्षीय निपटान (Bilateral Settlement) और ज्वाइंट नोट के हिस्से के रूप में संशोधित किया गया था. आरबीआई ने बताया कि मुद्दों की Regulatory Approach से जांच की गई थी और एक असाधारण मामले के रूप में, यह फैसला लिया गया है कि उपरोक्त निपटान के तहत आने वाले बैंक मामले में कई बड़े कार्रवाई कर सकते हैं.
Family Pension में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि अगस्त में सरकार ने बैंक कर्मचारियों की Family Pension को 30 पर्सेंट बढ़ोतरी का ऐलान किया था. यानी इसके बाद, पिछली पेंशन की तुलना में अब कर्मचारियों को 30 परसेंट ज्यादा फैमिली पेंशन मिलेगी. बता दें कि फैमिली पेंशन बढ़ाने की मांग लंबे दिनों से की जा रही थी. Indian Banking Association ने सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा था जिसमें इसकी डिमांड रखी गई थी जिसे मान लिया गया है. इस फैसले के बाद, बैंक कर्मचारी की जितनी अंतिम सैलरी थी, उससे 30 परसेंट बढ़ाकर फैमिली पेंशन के रूप में मिलेगी.
सरकार के इस कदम से बैंक कर्मचारी के प्रति परिवार को 30,000 रुपये से 35,000 रुपये ज्यादा का फायदा होगा. यानी एक परिवार को जो पहले फैमिली पेंशन (Family Pension) मिला करती थी, उसमें 30-35 हजार रुपये का इजाफा होगा.
09:49 AM IST