RBI MPC Meeting: आ गया फैसला, ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार
आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक का फैसला आ गया है. सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि इस बार भी ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.
RBI Monetary Policy Meeting: आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक का फैसला आ गया है. . सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि इस बार भी ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है यानी रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रहेगा. MPC के 6 में से 5 सदस्य ब्याज दरों में बदलाव के पक्ष में नहीं. बता दें कि Zee Business के पोल में भी रेपो रेट के न बढ़ने की बात कही गई थी, जो कि सही साबित हुई है. इसका मतलब है कि आम आदमी को फिलहाल होम लोन, ऑटो लोन समेत तमाम तरह के कर्ज पर EMI को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी. बता दें कि RBI ने आखिरी बार फरवरी 2023 में दरें 0.25% बढ़ाकर 6.5% की थीं, तब से ये जस से तस बनी हुई हैं.
महंगाई 4 फीसदी पर लाने का प्रयास जारी
आरबीआई गवर्नर ने अपने भाषण में कहा कि महंगाई लक्ष्य एक बड़ा स्ट्रक्चरल रिफॉर्म रहा है. पॉलिसी में तीन बाहरी सदस्य भी शामिल रहे. 6 में से 5 सदस्यों ने दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया. RBI ने WITHDRAWL OF ACCOMODATION से बदलकर रुख Neutral किया. रुख न्यूट्रल करने पर कमिटी के सभी सदस्य सहमत थे. मौजूदा महंगाई और ग्रोथ के बीच संतुलन के कारण रुख में बदलाव किया गया. गवर्नर ने कहा कि ग्लोबल उतार-चढ़ाव के बावजूद मॉनेटरी पॉलिसी महंगाई को काबू में रखने और इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने में सफल रही है. महंगाई को 4 फीसदी पर लाने का प्रयास जारी है. ग्रोथ के साथ महंगाई को 4 फीसदी पर लाने का लक्ष्य है. हालांकि जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ पर असर संभव है. जियोपॉलिटिकल तनाव से महंगाई के बढ़ने का खतरा है.
GDP ग्रोथ का अनुमान
आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 2025 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. हालांकि, तीसरी (Q3FY25), चौथी (Q4FY25) और वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. वहीं, दूसरी तिमाही (Q2FY25) के लिए ग्रोथ का अनुमान 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी किया है.
FY25 में GDP 7.2% रहने का अनुमान
Q1FY26 GDP अनुमान 7.2% से बढ़ाकर 7.3% किया
Q2FY25 में GDP 7.2% से घटाकर 7% किया
Q3FY25 GDP अनुमान 7.3% से बढ़ाकर 7.4% किया
Q4FY25 GDP अनुमान 7.2% से बढ़ाकर 7.4% किया
FY25 में CPI 4.5% पर बरकरार
Q2FY25 में CPI 4.4% से घटाकर 4.1% किया
Q3FY25 में CPI 4.7% से बढ़ाकर 4.8% किया
Q4FY25 में CPI 4.3% से घटाकर 4.2% किया
Q1FY26 CPI 4.4% से घटाकर 4.3% किया