भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकान्त दास शुक्रवार को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे. महंगाई को लेकर चिंता के बीच नीतिगत दर यथावत रखे जाने की संभावना जतायी जा रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फरवरी, 2023 से नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा है. 

रेपो रेट बरकरार रखने की उम्मीद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विशेषज्ञों का मानना ​​है कि महंगाई की चिंताओं के बीच आरबीआई नीतिगत दर पर यथास्थिति बनाए रखेगा. हालांकि, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ कनाडा ने अपनी-अपनी प्रमुख नीतिगत दरों में कटौती शुरू कर दी है. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के विचार-विमर्श के बाद दास सुबह 10 बजे निर्णय की जानकारी देंगे. 

अप्रैल में महंगाई 4.83% रही थी

एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक बुधवार को शुरू हुई. विशेषज्ञों ने कहा कि चूंकि आर्थिक वृद्धि में तेजी आ रही है, ऐसे में एमपीसी नीतिगत दर में कटौती से बच सकती है. एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई मई में पांच फीसदी रहने (आंकड़ा इस महीने के दूसरे सप्ताह जारी होगी) का अनुमान है. अप्रैल में खुदरा महंगाई 4.83 फीसदी रही थी.