RBI MPC Next Meeting Date: केंद्रीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा समिति (RBI Monetary Policy) की ओर से बुधवार को अगस्त पॉलिसी की घोषणा की गई है. आरबीआई की समिति के सभी सदस्यों ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों को यथास्थिति रखने के मत में पक्ष दिया है. समिति ने बैंकों को दिए जाने वाले ब्याज की दर को 6.50% पर बरकरार रखने का फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि सेंट्रल बैंक अपना अकॉमेडेटिव स्टांस वापस लेने पर फोकस करता रहेगा. 

अब कब होगी अगली मीटिंग?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI MPC के सदस्य अब अपनी अगली मीटिंग के लिए अक्टूबर में मिलेंगे, यानी फेस्टिव सीजन में अगली पॉलिसी- October Policy- आएगी. RBI MPC's meeting schedule for 2023-24 के मुताबिक, MPC की मीटिंग 4 से 6 अक्टूबर में पॉलिसी पर बैठक करेगी. यानी 6 अक्टूबर को आरबीआई गवर्नर क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा करेंगे.

फेस्टिव सीजन में क्या उम्मीद कर सकते हैं?

अब चूंकि अगली पॉलिसी अक्टूबर में होगी तो ऐसे में फेस्टिव सीजन भी रहेगा और बाजार पर इसके असर पर सबकी नजरें रहेंगी. उम्मीद तो यही जताई जा रही है कि सेंट्रल बैंक अगली दो पॉलिसी यानी अक्टूबर और दिसंबर की पॉलिसी में भी रेपो रेट को स्थिर रख सकता है. लेकिन फेस्टिव सीजन के बीच बाजार और कंज्यूमर डिमांड को बूस्ट देने के लिए क्या स्टांस निकलकर सामने आता है, ये भी देखना होगा. 

CREDAI National के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने कहा कि "आरबीआई ने रेपो रेट पर कोई बढ़ोतरी नहीं की है और ये लंबे टर्म के लिए महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश है. अर्थव्यवस्था ट्रैक पर है और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बनी हुई है, ऐसे में हमारा माना है कि अगर अगले पॉलिसी में रेपो रेट कट होता है तो कंज्यूमर सेंटीमेंट के लिए ये बहुत अच्छा होगा. इससे फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर की ओर से पैसे खर्च होंगे और अलग-अलग सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी, इससे इंडिया स्टोरी को बूस्ट मिलेगा."

Zee Business पर हुए RBI Policy को लेकर हुए पोल में पॉलिसी कट पर जो सर्वे निकलकर सामने आया है, उसके मुताबिक फरवरी, 2024 में या इसके बाद ही रेट कट देखा जा सकता है.