RBI Monetary Policy: ATM से नोट की तरह निकलेंगे सिक्के, UPI ऐप से स्कैन करना होगा QR Code, जानें RBI का नया प्लान
RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया QR Code के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन या QCVM (Coin Vending Machine) लॉन्च करेगा. ये मशीनें पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाई जाएंगी.
RBI Monetary Policy: केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आज मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के नतीजों की घोषणा की है. रेपो रेट में हाइक के साथ आज आरबीआई ने बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के लिए भी कुछ घोषणाएं की हैं. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की स्पीच में एक खास चीज ने ध्यान खींचा वो रही सिक्कों के लिए वेंडिंग मशीन की घोषणा. दास ने बताया कि उसकी योजना QR Code (Quick Response Code) पर आधारित कॉइन वेंडिंग मशीन लगाने की है. वो इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है.
एटीएम के जरिए होगी सिक्कों की सप्लाई (QR Code based Coin Vending Machine)
गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया QR Code के आधार पर काम करने वाले कॉइन वेंडिंग मशीन या QCVM (Coin Vending Machine) लॉन्च करेगा. ये मशीनें पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 12 शहरों में लगाई जाएंगी. इन मशीनों से कोई भी कस्टमर अपने यूपीआई ऐप से इसपर लगे क्यूआर कोड स्कैन करके कॉइन निकाल सकेगा और ये उसके बैंक अकाउंट से डेबिट हो जाएगा. जिस तरह आप एटीएम से बैंक नोट निकालते हैं, वैसे ही इससे कॉइन निकाल सकेंगे. इससे बाजार में सिक्कों की ज्यादा पहुंच बनेगी. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के आधार पर आरबीआई फिर सिक्कों के वितरण को इन मशीनों के जरिए करने की योजना आगे बढ़ाएगा. इसे लेकर बैंकों को भी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
विदेशी यात्री भी कर सकेंगे UPI पेमेंट
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक और घोषणा में कहा कि अब भारत में विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए भी UPI की सुविधा को शुरू किया जाएगा. G20 शुरू होने के साथ विदेशियों के लिए UPI सुविधा शुरू होगी. हालांकि ये सुविधा चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर ही शुरू की जाएगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें