देश के कुछ सबसे पुराने बैंकों में से एक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के ऊपर से RBI (Reserve Bank of India) ने अपना प्रतिबंध हटा लिया है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के पहले बैंक के ऊपर नियामक प्रतिबंध लगाया गया था कि वो अभी नए ब्रांच नहीं खोल सकता, जिसे आरबीआई ने 21 अक्टूबर को तत्काल प्रभाव से हटा लिया. 15 सितंबर, 2022 को बैंक की लिस्टिंग हुई थी, लेकिन बैंक जरूरत के हिसाब से अपने ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल के मुकाबले अपना सब्सक्राइब्ड कैपिटल इसका आधा भी रेज़ नहीं कर सका था. जानकारी के मुताबिक, बैंक ने नए ब्रांच ओपनिंग के लिए आरबीआई के पास गया था, लेकिन बैंक ने सलाह दी थी कि वो पहले लिस्ट हो जाएं, उसके बाद नई ब्रांच ओपनिंग के लिए आएं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक की ओर से एक बयान जारी कर बताया गया है कि आरबीआई ने बैंक के शेयर 15 सितंबर, 2022 की लिस्टिंग के बाद SEBI के Listing Obligations and Disclosure Requirements Regulations, 2015 के तहत इसके ऊपर लगाए गए नए ब्रांच खोलने वाले प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है.

कैसी रही थी बैंक की लिस्टिंग

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक का शेयर 15 सितंबर को शेयर बाजार में नुकसान के साथ लिस्ट हुआ था. एनएसई पर बैंक के शेयर में 510 रुपये प्रति शेयर के प्राइस की तुलना में करीब तीन फीसदी की गिरावट आई थी. एनएसई पर बैंक का शेयर 495 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो निर्गम मूल्य से 2.94 फीसदी कम था. वहीं बीएसई पर यह 510 रुपये के निर्गम मूल्य पर ही लिस्ट हुआ था. बाद में यह 519 रुपये के ऊंचे स्तर और 487 रुपये के निचले स्तर तक गया था.

कंपनी के 831.6 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 500 से 525 रुपये प्रति शेयर रखा गया था.