अगर आपको इंटरनेट चलाना नहीं आता. इसलिए आप स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन का इस्तेमाल (feature phone users) करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आप अब अपने फीचर फोन से भी डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को फीचर फोन के लिए UPI प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया. यूपीआई (Unified Payments Interface) बेस्ड इस प्लेटफॉर्म का नाम UPI123 pay है. इसमें यूपीआई के सभी फीचर्स मौजूद होंगे. बता दें, यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये डिजिटल पेमेंट की सुविधा एनपीसीआई (NPCI) उपलब्ध कराती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पेमेंट के चार कैटेगरी हैं

खबर के मुताबिक, यूजर इसमें बिना इंटरनेट के फीचर फोन के जरिए डिजिटल पेमेंट कर सकता है. पेमेंट के चार कैटेगरी हैं. आप IVRS, ऐप, साउंड बेस्ड और मिस्डकॉल के जरिए पेमेंट्स कर सकते हैं. बता दें, पिछले 4 साल में डिजिटल ट्रांजैक्शन में 5 गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. डिजिटल पमेंट से जुड़ी शिकयतों के लिए 24X7 हेल्पलाइन भी उपलब्ध है. डिजीसाथी (DigiSaathi) हेल्पलाइन की शुरुआत डिजिटल पेमेंट्स की शिकायतों के निपटारे के लिए किया गया है.

40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए नया ऑप्शन

आरबीआई ने करीब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल पेमेंट के लिए एक ऑप्शन (UPI123 pay) तैयार किया है. एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) इस प्लेटफॉर्म को पेश करने के लिए काफी समय से काम कर रहा था. इस मौके पर केंद्रीय बैंक ने कहा कि ऐसे यूजर्स दोस्तों और परिवार को पेमेंट शुरू कर सकते हैं, यूटीलिटी बिलों का भुगतान कर सकते हैं, अपने वाहनों के फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं, मोबाइल बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हेल्पलाइन करेगा मदद

हेल्पलाइन वेबसाइट और चैटबॉट के माध्यम से यूजर्स को डिजिटल पेमेंट पर जरूरी जानकारी मिल सकेगीं. यूजर्स पेमेंट और शिकायतों पर अपने जवाब जानने के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं. डिजिटल ट्रांजैक्शन में UPI देश की सबसे बड़ी डिजिटल भुगतान प्रणाली है.