RBI New Card Issue Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों और NBFC के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई है. इन गाइडलाइंस के मुताबिक, कार्ड इश्यू करने वाले बैंक और NBFC को निर्देश दिया है कि वो ग्राहकों को ऑप्शन दें कि वो किस नेटवर्क का कार्ड लेना चाहते हैं. RBI ने साफ किया ये बैंक या NBFC अमेरिकन एक्सप्रेस, मास्टरकार्ड एशिया, डायनर्स क्लब और रुपे जैसे किसी कार्ड नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव अरेंजमेंट या एग्रीमेंट में न जाएं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में Visa, MasterCard, American Express, Diners Club, Rupay इत्यादि जैसे कार्ड नेटवर्क का कई सारे दिग्गज बैंक और NBFC के साथ टाई अप है. 

 

किन पर लागू नहीं होगा नियम?

अपनी गाइडलाइंस में RBI ने कहा कि यह गाइडलाइन्स उन बैंक या NBFC पर लागू नही होती है जिनके 10 लाख से कम कार्ड एक्टिव है. इसके अलावा कार्ड जारीकर्ता जो अपने स्वयं के अधिकृत कार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं, उन्हें इससे बाहर रखा गया है. जब कोई कार्ड रिन्युएल के लिए आता है, तो भी बैंकों या NBFC को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन देना चाहिए. 

RBI ने क्यों जारी की ये गाइडलाइन्स?

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देखा कि देश के दिग्गज बैंक और NBFC कस्टमर की मर्जी पूछे बिना, उन्हें किसी फिक्स नेटवर्क का कार्ड इश्यू करते है. इससे बैंकों को मुनाफा होता है, क्योंकि बड़े कार्ड नेटवर्क बैंकों के साथ एक्सक्लूसिव टाई-अप करते हैं. इसमें सर्विस फीस को लेकर या रिवार्ड प्वाइंट और कस्टमर ऑफ़र्स सहित कई सारे फायदे शामिल होते हैं. 

क्या है इसका फायदा 

  • सेंट्रल बैंक की इन गाइडलाइन्स से Rupay क्रेडिट कार्ड को मिलेगा फायदा
  • अगर कस्टमर Rupay क्रेडिट कार्ड चुनता है, तो उसे अपने UPI के साथ लिंक कर सकता है. फिल्हाल UPI पेमेंट Visa और MasterCard लिंक करने की ऑप्शन नही देता. 
  • अलावा इसके देश का क्रेडिट कार्ड नेटवर्क Rupay कस्टमर चुनने ती आज़ादी रखता है 
  • कई Rupay Credit card पर सालाना फीस कम 
  • मर्चेंट के प्वाइंट ऑफ व्यू से Rupay credit card swipe पर कम MDR देना पड़ता है.