Credit Card को लेकर RBI का ये नया नियम कर देगा लाइफ आसान, अब बैंक नहीं आप चुनेंगे अपना कार्ड
RBI New Card Issue Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों और NBFC के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई है. आइए जानते हैं इसका कस्टमर्स पर क्या असर पड़ेगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
RBI New Card Issue Rules: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंकों और NBFC के क्रेडिट कार्ड इश्यू करने को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई है. इन गाइडलाइंस के मुताबिक, कार्ड इश्यू करने वाले बैंक और NBFC को निर्देश दिया है कि वो ग्राहकों को ऑप्शन दें कि वो किस नेटवर्क का कार्ड लेना चाहते हैं. RBI ने साफ किया ये बैंक या NBFC अमेरिकन एक्सप्रेस, मास्टरकार्ड एशिया, डायनर्स क्लब और रुपे जैसे किसी कार्ड नेटवर्क के साथ एक्सक्लूसिव अरेंजमेंट या एग्रीमेंट में न जाएं.
भारत में Visa, MasterCard, American Express, Diners Club, Rupay इत्यादि जैसे कार्ड नेटवर्क का कई सारे दिग्गज बैंक और NBFC के साथ टाई अप है.
क्रेडिट कार्ड के लिए RBI के निर्देश
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 6, 2024
- ग्राहकों को ज्यादा क्रेडिट कार्ड में से चुनने का ऑप्शन मिले
- मौजूदा कार्ड होल्डर्स को कार्ड रिन्यू के समय विकल्प मिलेगा
- दूसरे कार्ड की सेवा नहीं देने वाले के साथ बैंक करार ना करें#CreditCard #RBI #CardHolders @VarunDubey85 pic.twitter.com/qeDKAmwvcf
किन पर लागू नहीं होगा नियम?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
अपनी गाइडलाइंस में RBI ने कहा कि यह गाइडलाइन्स उन बैंक या NBFC पर लागू नही होती है जिनके 10 लाख से कम कार्ड एक्टिव है. इसके अलावा कार्ड जारीकर्ता जो अपने स्वयं के अधिकृत कार्ड नेटवर्क पर क्रेडिट कार्ड जारी करते हैं, उन्हें इससे बाहर रखा गया है. जब कोई कार्ड रिन्युएल के लिए आता है, तो भी बैंकों या NBFC को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन देना चाहिए.
RBI ने क्यों जारी की ये गाइडलाइन्स?
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देखा कि देश के दिग्गज बैंक और NBFC कस्टमर की मर्जी पूछे बिना, उन्हें किसी फिक्स नेटवर्क का कार्ड इश्यू करते है. इससे बैंकों को मुनाफा होता है, क्योंकि बड़े कार्ड नेटवर्क बैंकों के साथ एक्सक्लूसिव टाई-अप करते हैं. इसमें सर्विस फीस को लेकर या रिवार्ड प्वाइंट और कस्टमर ऑफ़र्स सहित कई सारे फायदे शामिल होते हैं.
क्या है इसका फायदा
- सेंट्रल बैंक की इन गाइडलाइन्स से Rupay क्रेडिट कार्ड को मिलेगा फायदा
- अगर कस्टमर Rupay क्रेडिट कार्ड चुनता है, तो उसे अपने UPI के साथ लिंक कर सकता है. फिल्हाल UPI पेमेंट Visa और MasterCard लिंक करने की ऑप्शन नही देता.
- अलावा इसके देश का क्रेडिट कार्ड नेटवर्क Rupay कस्टमर चुनने ती आज़ादी रखता है
- कई Rupay Credit card पर सालाना फीस कम
- मर्चेंट के प्वाइंट ऑफ व्यू से Rupay credit card swipe पर कम MDR देना पड़ता है.
05:10 PM IST